सीतामढ़ी: सीतामढ़ी में फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूटे गए मोबाइल, टैब, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। मामले में डीएसपी रामकृष्ण ने बताया कि बीते 13 जनवरी को सीतामढ़ी के परिहार थाना क्षेत्र के रामनयका गांव में फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में पुलिस ने दिग्घी पंचायत के हरिबेला निवासी लालबाबू सिंह और बेला थाना के सिरसिया गांव निवासी अशोक दास के रूप में की गई है। दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने लूटे गए मोबाइल, टैब के साथ ही लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि बीते 13 जनवरी को अपराधियों ने भारत फाइनेंस के कर्मी राहुल कुमार से एक लाख 22 हजार 54 रूपये नकद, टैब, बायोमेट्रिक डिवाइस, चार्जर और मोबाइल लूट लिया था। घटना सामने आने के बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने फ़िलहाल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी लालबाबू सिंह ने बीते वर्ष 2023 में स्थानीय पंचायत समिति सदस्य को गोली मार कर घायल करने का भी आरोपी है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- CM ने की खगड़िया में चल रही योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिया निर्देश
सीतामढ़ी से अमित कुमार की रिपोर्ट
Robbery Robbery Robbery
Robbery