पटना: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को बिहार दौरा पर आयेंगे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को समस्तीपुर और भागलपुर में कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 09:50 बजे पटना पहुंचने के बाद वे एयरपोर्ट से ही हेलीकाप्टर से समस्तीपुर निकल जायेंगे जहां उनके साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी साथ होंगे।
Highlights
समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम में स्थित गोखुल कर्पूरी फुलेश्वरी कॉलेज में केंद्रीय मंत्री भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे फिर भागलपुर जायेंगे।
भागलपुर में वे 24 फरवरी को आयोजित होने वाले पीएम किसान कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे और फिर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी करेंगे। भागलपुर में भी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौजूद रहेंगे। भागलपुर से वे हेलीकाप्टर से पटना पहुंचेंगे और फिर करीब चार बजे दिल्ली के लिए निकल जायेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Bihar में सुशासन नहीं आतंकराज है, राजद ने कहा ‘कोई कार्रवाई नहीं होगी’
पटना से महीप राज की रिपोर्ट
Bihar Bihar