पटना: आईपीएस शिवदीप लांडे के इस्तीफा पर अब बिहार सरकार ने भी मुहर लगा दिया है। मामले में बिहार सरकार की गृह विभाग ने पत्र लिख कर आईपीएस शिवदीप लांडे को मामले की जानकरी दी। आईपीएस शिवदीप लांडे ने इस्तीफे पर राज्य सरकार की मुहर लगने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि बिहार सरकार द्वारा इस्तीफा की स्वीकृति के बाद जल्द आपके बीच आ रहा हूं।
Highlights
मामले में पहले ही केंद्रीय गृह मंत्रालय के पुलिस डिविजन ने अधिसूचना जारी कर दी थी। जारी अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुपर कॉप शिवदीप लांडे का इस्तीफा सोमवार 13 जनवरी को स्वीकार कर लिया है। बता दें कि आईपीएस शिवदीप ने लांडे पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी का पदभार ग्रहण करने के दो सप्ताह बाद ही 19 सितंबर को इस्तीफा दे दिया था।
इस मामले की जानकारी उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी और कहा था कि वे पुलिस सेवा छोड़ने के बाद बिहार में रहते हुए बिहार की सेवा करना चाहते हैं। बता दें कि शिवदीप लांडे के इस्तीफा देने के बाद उन्हें प्रशिक्षण का आईजी बनाया गया था और तब से उस पद पर हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- CM ने की कटिहार में विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा, की कई घोषणाएं
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
IPS IPS IPS