बांका : बांका जिला के बेलहर प्रखंड अंतर्गत सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग जिलेबिया मोड़ के समीप श्रद्धालु से भरे पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें कुल 11 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी का उपचार बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जा रहा है। जख्मी श्रद्धालुओं की पहचान समस्तीपुर जिला के खानपुर गांव निवासी राजमणि देवी, प्रेमचंद महतो, श्रवण कुमार, पत्नी लीला देवी, राजमती देवी, कैलाश राय, लक्ष्मीनिया देवी और रामवती सहित आधे दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हैं।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि श्रद्धालु देवघर से पूजा कर लौट के दौरान जिलेबिया मोड़ की समीप अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन पलट गई। जिसमें सवार श्रद्धालु जख्मी हो गए। जिसे स्थानीय लोगों के मदद से आनन-फानन में बेलहर रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर राय बहादुर के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद आधा दर्जन श्रद्धालुओं की गंभीर स्थिति से जख्मी श्रद्धालुओं को बांका रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़े : सांसद संजय यादव से रंगदारी मांगने वाला गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग गिरफ्तार
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट