पटना : अथमलगोला रेलवे स्टेशन पर दो गुटों में हुई हिंसक झड़प और फायरिंग मामले को लेकर रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है। मामले में विशेष टीम गठित कर करवाई करते हुए चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है और लोगों को चिन्हित किया गया है अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
आपको बता दें कि हिमगिरी ट्रेन में मोर स्टेशन पर पेंट्री कार के स्टाफ से साथ मारपीट मामला सामने आया था। पुलिस अधीक्षक पूर्वी के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक लोग की गिरफ्तारी की गई है।मोकामा के रहने वाले एक व्यक्ति बहादुर राम की गिरफ्तारी की गई है। मारपीट में पेंट्री कार के घायल स्टाफ बलराम पांडे का इलाज कराया जा रहा है। शराब के तस्करी के विरुद्ध में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शराब तस्करी मामले में 24 घंटा में सात लोगों की गिरफ्तारी की गई है। जिसमें छह पुरुष और एक महिला शामिल है। कुल 95.830 लीटर देशी शराब बरामद किया गया, जिसकी राशि लगभग 76,664 है।
यह भी देखें :
कुंभ जाने आने वाली ट्रेनों में चलायी जा रही है विशेष अभियान
कुंभ जाने आने वाली ट्रेन में कार्रवाई के सवाल पर रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने कहा कि आने जाने वाली ट्रेनों में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक पॉकेट मारी जैसी मामला सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़े : रेलवे ट्रैक को उड़ाने की धमकी देने वाला निकला मानसिक तौर पर विक्षिप्त
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट