पटना : बिहार में पहली बार अखिल भारतीय स्तर के असैनिक सेवा संगीत (AICSM), नृत्य और लघु नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। पटना स्थित ऊर्जा ऑडिटोरियम में 25 फरवरी से तीन मार्च तक इसका आयोजन कराया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष-सह-सचिव, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग प्रणव कुमार के द्वारा आयोजन स्थल पहुंच कर इसकी तैयारियों के विभिन्न पहलुओं की गहन समीक्षा की गई। उनके साथ आय़ोजन समिति के सचिव-सह- विशेष सचिव, वित्त विभाग श्री राहुल कुमार तथा आयोजन से संबंधित सभी समितियों के अध्यक्ष भी मौजूद थे। समीक्षा के क्रम में प्रतिभागियों के आवासन, खान-पान, कार्यक्रम की रूपरेखा, दर्शकों के बैठने की व्यवस्था इत्यादि पहलुओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
Highlights
अखिल भारतीय स्तर के लघु नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन
इससे पहले वर्ष 2003 में अखिल भारतीय स्तर के लघु नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन पटना में कराया गया था लेकिन यह पहला अवसर है जब इतने बड़े स्तर पर संगीत, नृत्य एवं वादन को सम्मिलित करते हुए इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग अंतर्गत केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड के तत्वावधान में बिहार सचिवालय स्पोर्ट्स फाउंडेशन के सांस्कृतिक प्रभाग द्वारा यह आयोजन कराया जा रहा है।
सफल संचालन के लिए बनाईं गई हैं 11 उप-समितियां
इस आयोजन के सफल संचालन के लिए 11 उप-समितियां बनाईं गई हैं। समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचिव विजय प्रकाश मीणा को आयोजन प्रबंधन समिति एवं स्वागत समिति का दायित्व सौंपा गया है। प्रोजेक्ट निदेशक प्रतिभा रानी को स्वास्थ्य समिति की जिम्मेदारी दी गई है। संयुक्त सचिव आशुतोष द्विवेदी को कार्यक्रम संचालन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव साहिला को वित्तीय एवं लोक लेखा समिति, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निदेशक अभिषेक रंजन, निखिल धनराज, विनोद दूहन को तकनीकी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। परिवहन समिति के अध्यक्ष कृत्यानंद रंजन, संयुक्त सचिव, परिवहन विभाग तथा प्रचार-प्रसार समिति के अध्यक्ष शेखर आनंद, निदेशक, तकनीकी विकास, उद्योग विभाग को बनाया गया है। वैभव श्रीवास्तव निदेशक सूचना एवं जन-संपर्क विभाग को सूचना एवं जनसंपर्क समिति की जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी देखें :
सांस्कृतिक प्रभाग वर्ष 2000 से अखिल भारतीय स्तर के विभिन्न कार्यक्रमों में लेता आया है भाग
इस प्रतियोगिता का आयोजन लघु नाट्य, हिन्दुस्तानी संगीत, कर्नाटक संगीत, पाश्चात्य गायन, लोक गायन और वाद्य संगीत सहित विभिन्न श्रेणियों में किया जा रहा है। सभी श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सिविल सेवा पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, अभिनेत्री, गायक समेत सभी विधाओं में पुरस्कार वितरण किए जाएंगे। स्वर्णिम इतिहास रहा है। सचिवालय स्पोर्ट्स क्लब पटना का पुराने सचिवालय परिसर में स्थित सचिवालय स्पोर्ट्स क्लब का स्वर्णिम अतीत रहा है। आजादी से पहले से इस क्लब के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा गतिविधियों का संचालन कराया जाता रहा है। इस क्लब का सांस्कृतिक प्रभाग वर्ष 2000 से अखिल भारतीय स्तर के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेता आया है, जिसमें इसे कई पुरस्कार मिले। वर्तमान में मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, इस क्लब के अध्यक्ष प्रत्यय अमृत और अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ इसके उपाध्यक्ष हैं।