Gaya: राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के बिहार प्रदेश इकाई के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर एक भव्य महिला सम्मान एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजक राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन, बिहार प्रदेश के अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा द्वारा किया गया। इस विशेष अवसर पर समाज के विभिन्न प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के पूर्व सांसद रामजी मांझी, भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्वी विजय मांझी, नवादा विधि कॉलेज के सचिव कला देवी, ठाकुर गौरव सिंह, भाजपा नेता अखोरी निरंजन प्रसाद, शंभू केसरी, अनिल शर्मा के साथ ही शहर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। समारोह में महिलाओं के सम्मान और उनके योगदान को सराहते हुए उन्हें विशेष रूप से अंग वस्त्र और फूलों की माला देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने महिलाओं की समाज में बढ़ती भूमिका, उनके अधिकारों और सम्मान की रक्षा को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए।
यह भी पढ़ें – Gaya में नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक
कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों ने महिलाओं के सम्मान को प्राथमिकता देने और समाज में उनकी स्थिति को और सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं का सम्मान करना केवल एक औपचारिकता नहीं बल्कि समाज की वास्तविक प्रगति का संकेत है। उन्होंने कहा कि महिलाएं केवल परिवार की धुरी ही नहीं, बल्कि समाज के निर्माण में भी समान रूप से योगदान देती हैं। इसके साथ ही होली के पावन अवसर पर होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई और शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें – Gaya में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यशाला, बालिका शिक्षा पर जोर
कार्यक्रम में महिलाओं के सम्मान के साथ-साथ समाज में उनके योगदान को लेकर जागरूकता फैलाने पर विशेष जोर दिया गया। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन राणा रणजीत सिंह ने यह संकल्प लिया कि वे आगे भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में महिलाओं के अधिकारों और उनके सम्मान को लेकर जागरूकता बढ़ाने का कार्य करते रहेंगे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने अंत में सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया और समाज के प्रत्येक व्यक्ति से महिलाओं के प्रति सम्मानजनक दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Congress नेता की बेटी चढ़ी दहेज की बलि, पुलिस जुटी जांच में…
Gaya से आशीष कुमार की रिपोर्ट