Dumka Crime : झारखंड के संथाल परगना का जामताड़ा जिला साईबर क्राइम के लिए मशहूर है। आए दिन जिले से साइबर अपराधी लगातार पकड़े जा रहे हैं। पर अब साइबर क्राइम पूरे संथाल परगना में अपने पैर पसार रहा है। इसी दौरान दुमका पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Ramgarh : इस्पात इंडक्शन प्लांट के 3 नंबर भट्टी में तेज धमाके से मची अफरातफरी, जान बचाने को…

Dumka : अपराधियों के पास से चार मोबाइल फोन बरामद
जिले के मसलिया थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खुटोजोरी गांव से तीन साईबर अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार तीनों अपराधियों का नाम असलम अंसारी उस्मान अंसारी और इमामुद्दीन अंसारी बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : हेमंत सरकार धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं-बाबूलाल मरांडी…
इसके साथ ही मसलिया पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से चार मोबाइल भी जब्त किया है। इसको लेकर थाना प्रभारी धनंजय प्रजापति ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए खुटोजोरी गांव से तीन साईबर अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। तीनों को जेल भेज कर अनुसंधान जारी है।