Friday, September 26, 2025

Related Posts

Ranchi : सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप के विरोध में आदिवासियों में उबाल, सीएम हेमंत का पुतला फूंका…

Ranchi : राजधानी रांची के सिरमटोली इलाके में प्रस्तावित फ्लाईओवर रैंप निर्माण को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। आदिवासी संगठनों ने इस निर्माण कार्य को जनविरोधी करार देते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राजधानी के मुख्य स्थल अलबर्ट एक्का चौक पर सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया।

ये भी पढ़ें- Ranchi : कांटाटोली चौक के पास दुकान में लगी भीषण आग, दम घुटने से एक की मौत… 

ktyre Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

Ranchi : प्रदर्शनकारियों ने कर दिया सड़क जाम

आदिवासी संगठन से जुड़े लोग आज जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से चलकर अल्बर्ट एक्का चौक पर पहुंचे जहा जमकर नारेबाजी की और भारी विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान अल्बर्ट एक्का चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई। प्रदर्शन के दौरान आदिवासी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर अपना आक्रोश जताया।

ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : मौत की डैम! धुर्वा डैम में फिर डूबा युवक, तलाश में जुटी पुलिस… 

इस दौरान उनका कहना है कि इस फ्लाईओवर रैंप से न सिर्फ स्थानीय लोगों को उजड़ने की नौबत आ जाएगी, बल्कि पारंपरिक पहचान और सांस्कृतिक विरासत को भी खतरा है। विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब कुछ प्रदर्शनकारी वहां तैनात पुलिस बल से उलझ गए। धक्का-मुक्की और नारेबाजी के बीच माहौल गरमा गया।

Ranchi : प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल तैनात
Ranchi : प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल तैनात

ये भी पढ़ें- Dhanbad : पिस्टल दिखाकर जानलेवा हमले का आरोप, शिकायत वापस ले लो नहीं तो… 

प्रदर्शन के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात रहे और लोगों को समझाने की कोशिश में जुट रहे। इस प्रदर्शन के कारण मेन रोड पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गईं और आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- Khunti : जंगल में युवक का पेड़ से लटका हुआ शव बरामद, हत्या की आशंका… 

आदिवासी संगठनों का कहना है कि जब तक सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती, उनका आंदोलन जारी रहेगा। यदि उनकी आवाज नहीं सुनी जाएगी तो समाज उग्र प्रदर्शन करने पर विवश हो जाएगी। वहीं प्रशासन की ओर से किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है।

अमित झा की रिपोर्ट–

 

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe