Tuesday, July 22, 2025

Latest News

Related Posts

Breaking : अपराधियों ने राइस मिल मालिक को मारी गोली, मौत

सिवान : बिहार के सिवान से एक बड़ी खबर आ रही है। सिवान जिले के असाव थाना क्षेत्र में घात लगाए अपराधियों ने राइस मिल के मालिक को अपराधियों ने तीन गोली मारी। खबर के अनुसार, बताया जाता है कि धर्मेंद्र सिंह अपने राइस मिल से घर जा रहे थे। तभी घात लगाए अपराधियों ने पीहुलि निवासी धर्मेंद्र सिंह को गोली मार दी जहां गोली लगने से धर्मेंद्र सिंह का घटनास्थल पर मौत हो गई।

Breaking : अपराधियों ने राइस मिल मालिक को मारी गोली, मौत

धर्मेंद्र सिंह का किसी से पहले से ही विवाद चल रहा था

वहीं लोगों का कहना है कि धर्मेंद्र सिंह का किसी से पहले से ही विवाद चल रहा था। जिसको लेकर आज दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं मौत के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा सिवान के सदर अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। पोस्टमार्टम कर पुलिस अपराधियों की पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

यह भी देखें :

लोगों ने SP से की मांग, कहा- इस मामले में जो भी अपराधी हो जल्द से जल्द गिरफ्तार हो 

वहीं सिवान में लगातार बढ़ते अपराध हत्या को लेकर बीजेपी के पूर्व एमपी ओम प्रकाश यादव के पुत्र हैप्पी यादव ने कहा कि हम जिले के पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार से मांग करते हैं कि इस मामले में जो भी अपराधी हो जल्द से जल्द गिरफ्तार हो। अगर अपराधी गिरफ्तार नहीं होते हैं तो हमलोग आगे आंदोलन करेंगे।

यह भी पढ़े : भीषण डकैती कांड का पटना पुलिस ने किया खुलासा, 7 अपराधी गिरफ्तार

कुमार रवि की रिपोर्ट