पटना: तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव विवाद के बाद पहली तेज प्रताप यादव लोगों के सामने आये हैं। तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को पुत्र प्राप्ति की बधाई दी है। तेज प्रताप यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘श्री बनके बिहार जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन (पुत्ररत्न की प्राप्ति) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.. छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार..’।
यह भी पढ़ें – CM नीतीश ने बिहार व पटना संग्रहालय को जोड़ने वाले निर्माणाधीन टनल का किया निरीक्षण, कहा- जल्द से जल्द…
बता दें कि दो दिन पहले तेज प्रताप यादव के फेसबुक प्रोफाइल से पोस्ट कर उनके और अनुष्का यादव के बीच पिछले 12 वर्षों से रिश्ते में रहने की बात सार्वजनिक की गई थी। हालांकि कुछ ही देर में यह पोस्ट डिलीट कर तेज प्रताप यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट हैक होने की बात कही थी। इसके अगले दिन ही तेज प्रताप यादव के पिता लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से निकालने की घोषणा कर दी जिसके बाद से तेज प्रताप यादव अब तक सोशल मीडिया या सदेह किसी के सामने नहीं आये हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- तेज प्रताप- लालू परिवार की भटकती राजनीति