JAC 12th Arts Result: जैक 12वीं आर्ट्स की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया। देव तिवारी ने इसमें प्रदेशभर में टॉप किया है। उन्होंने 481 अंक प्राप्त किया है। वह प्लस टू जेके हाई स्कूल राजमहल का छात्र है। वहीं इस परीक्ष में सफल सभी छात्र-छात्राओं को सीएम हेमंत सोरेन ने बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
JAC 12th Arts Result: सीएम ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई
सीएम हेमंत सोरेन ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड की इंटरमीडिएट (12वीं) आर्ट्स परीक्षा में सफल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को ढेरों बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना करता हूँ। आज इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों और शिक्षकों को भी हार्दिक बधाई देता हूँ, जोहार करता हूँ।”
वहीं जैक की इस परीक्षा में प्रेरणा कुमारी को प्रदेशभर में दूसरा स्थान मिला है। उन्होंने 470 अंक प्राप्त किया है। वह प्लस 2 हाई स्कूल पदमा, हजारीबाग की छात्रा है। वहीं इस परीक्षा में प्रदेशभर में तीसरा स्थान सूरज कुमार दास और कुमारी ऋतंभरा को सयुंक्त रूप से मिला है। दोनों को 466 अंक मिले हैं। सूरज कुमार दास प्लस 2 हाई स्कूल राजमहल का छात्र है, जबकि कुमारी ऋतंभरा अपग्रेडेड (+2) हाई स्कूल कुम्हारलालो की छात्रा है।
JAC 12th Arts Result: 95.62 प्रतिशत रहा रिजल्ट
इस परीक्षा के लिए कुल 2280959 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। हालांकि परीक्षा में 227222 परीक्षार्थियों शामिल हुए थे। इनमें 217271 परीक्षार्थी पास हुए हैं, जो पास होने वालों का कुल 95.62 प्रतिशत रिजल्ट है। इसमें 107868 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 104314 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी और 5091 परीक्षार्थियों ने तृतीय श्रेणी से परीक्षा पास की है।
Highlights