अररिया : अररिया-गलगलिया बहुचर्चित नई रेल लाइन पर आज ट्रायल रन किया गया। इस मौके पर अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह मालेगाव रेंज के जीएम कंस्ट्रक्शन सहित रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि इस रेलखंड में ट्रेन के परिचालन का ट्रायल हुआ। अररिया-गलगलिया 110 किलोमीटर नई रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।इस रूट पर आज ट्रेन परिचालन का ट्रायल किया गया। यह रेल लाइन पूर्वोत्तर बिहार को उत्तर बंगाल और पूर्वोत्तर भारत से जोड़ने का वैकल्पिक रेल मार्ग है। इस रूट में एक हाल्ट सहित 11 रेलवे स्टेशन बनाए गए हैं। इस रूट पर जल्द ही ट्रेन परिचालन शुरू होगा।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड की दी सौगात, अब मिनटों में घंटों का सफर
यह भी देखें :
मंटू भगत की रिपोर्ट