पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बिहार भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अभी-अभी राजधानी पटना पहुंच चुके हैं। पटना एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल सहित पार्टी के तमाम नेताओं ने राजनाथ सिंह स्वागत किया। साथ ही भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ अपने नेता का स्वागत किया। राजनाथ सिंह भारतीय जनता पार्टी के राज्य कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे।
BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई, सभी बड़े नेता हैं मौजूद
आपको बता दें कि पटना के ज्ञान भवन में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद रविशंकर प्रसाद, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, बिहार बीजेपी के सह प्रभारी व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह, सांसद राधा मोहन सिंह, मंत्री मंगल पांडे, मंत्री नितिन नवीन सहित बिहार बीजेपी के सांसद, विधायक, एमएलसी सहित बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता मौजूद हैं।
यह भी पढ़े : बिहार BJP में आज रहेगी हलचल, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, राजनाथ होंगे मुख्य अतिथि
रंजीत कुमार और विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights