पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में लगातार सियासत जारी है। बिहार में एक तरफ विधि व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है तो दूसरी तरफ शनिवार को केंद्रीय मंत्री और एनडीए के सहयोगी दल लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बिहार की विधि व्यवस्था पर सवाल खड़े किये। चिराग पासवान के इस पोस्ट को अब विपक्ष ने हाथों हाथों लपक लिया और राज्य सरकार पर और भी अधिक हमलावर हो गई है।
यह भी पढ़ें – महागठबंधन की सरकार में मुकेश सहनी ही बनेंगे उप मुख्यमंत्री, कहा ‘सीट शेयरिंग पर…’
चिराग पासवान के इस पोस्ट पर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि चिराग पासवान को यह बात प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि बिहार में अब जंगलराज आ गया है। बता दें कि तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर लिखा है कि बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे? समझ से परे है कि बिहार पुलिस की जिम्मेदारी क्या है?
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- राज्य नागरिक परिषद के महासचिव पहुंचे हरिहरनाथ मंदिर, की पूजा अर्चना…