Monday, July 28, 2025

Related Posts

मोतिहारी और पूर्णिया में RJD का कार्यक्रम, कहा अबकी बार ‘तेजस्वी सरकार’

पूर्वी चंपारण / पूर्णिया: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर RJD ने हर स्तर पर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में रविवार को मोतिहारी में पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ ने सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें कई डॉक्टरों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई तो कई अन्य डॉक्टरों को अहम जिम्मेदारी भी दी गई। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शमीम अहमद ने डॉक्टरों को पार्टी में शामिल कराया और लोगों से पार्टी को और मजबूत करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी को हर हाल में मुख्यमंत्री बनाना है इसलिए हम सभी कार्यकर्ता मजबूती के साथ लोगों के बीच जा रहे हैं। हम लोगों को अपने नेता के द्वारा किये गए वादों को बता रहे हैं साथ ही उनके सरकार में रहते हुए कामों को भी जनता के बीच रख रहे हैं। हमने जनता का समर्थन मिल रहा है और हम पूरी मजबूती से बिहार में सरकार बनायेंगे।

यह भी पढ़ें – आरक्षण वर्गीकरण में नीतीश पीछे हटे, मांझी ने कहा ‘राज्य की सरकार…’

वहीं दूसरी तरफ पूर्णिया के प्रेक्षागृह में युवा RJD ने संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जहां युवा RJD के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव, जिलाध्यक्ष नवीन यादव, पूर्व विधायक बीमा भारती भी उपस्थित थे। इस दौरान युवा RJD के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि वह लोगों के बीच जाकर बता रहे हैं कि तेजस्वी यादव किस तरह अपने 17 माह के कार्यकाल में काम किए थे वे और आगे भी क्या-क्या काम करेंगे।

उन्होंने सांसद पप्पू यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सांसद पप्पू यादव हमेशा कुछ ना कुछ बयान देते रहते हैं। 2015 के चुनाव में उन्होंने कहा था कि अगर तेजस्वी यादव जीत गए तो वह राजनीति छोड़ देंगे। उनकी कथनी और करनी में अंतर है। वही युवा राजद के जिला अध्यक्ष नवीन यादव ने कहा कि उन लोगों ने संकल्प लिया है कि 2025 नीतीश कुमार फिनिश। अबकी बार तेजस्वी की सरकार बनेगी।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  BJP सांसद मनोज तिवारी ने गृह मंत्री को लिखा पत्र, बिहार के इस विभूति के लिए की विशेष मांग…

पूर्वी चंपारण से शोहराब आलम और पूर्णिया से श्यामनंदन की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe