धनबाद सांसद पीएन सिंह ने सूर्या श्रीधाम आंगन का किया भूमि पूजन

Dhanbad- धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह ने जेसी मल्लिक रोड में सूर्या श्रीधाम आंगन आवासीय परिसर का भूमि पूजन किया. इस अवसर पर विधायक राज सिन्हा भी साथ रहें. पशुपति नाथ सिंह ने इसे धनबाद के विकास के लिए एक अहम कड़ी बताते हुए कहा है कि इससे विकास को गति मिलेगी.

vlcsnap 2022 02 05 18h19m35s128 22Scope News

बता दें कि सूर्या श्रीधाम आंगन सूर्या रियलकॉन का एक मेगा प्रोजेक्ट है. जिसमें आवासीय परिसर की सारी सुविधाएं मौजूद है. डबल बेसमेंट पार्किंग के साथ लोगों को बाहर बैठने के लिए आउटडोर सिटिंग लॉन, बच्चों के लिए पार्क, सैंडपिट, फाउंटेन, सीनियर सिटीजन के लिए बैठने की व्यवस्था, जिम, इंडोर गेम एरिया, स्वीमिंग पुल, अतिथियों के लिए वेटिंग लॉन्ज, बैंक्वेट हॉल, लैंड इस्केप गार्डेन की  सुविधाएं मौजूद होंगी.

सूर्या रियलकॉन कई राज्यों में टाउनशीप डेवलेप करने का व्यापक अनुभव है. कई राज्यों में इसके मेगा प्रोजेक्ट चल रहे हैं. धनबाद में सूर्या हाइलैंड सिटी और सूर्या होप सिटी का निर्माण भी सूर्या रियलकॉन ने ही किया है.

रिपोर्ट- राजकुमार 

 

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img