Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

Patna: सिविल कोर्ट से फिल्मी अंदाज में कैदी फरार, पुलिस सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

Patna: बिहार की राजधानी पटना में सिविल कोर्ट परिसर सोमवार को उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक विचाराधीन कैदी सुरेंद्र कुमार उर्फ छोटू पुलिस सुरक्षा को धता बताते हुए फिल्मी अंदाज में फरार हो गया। उसने हथकड़ी सरकाई, चप्पल उतारी और भीड़भाड़ का फायदा उठाकर गलियों में गुम हो गया। इस बीच पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते, उससे पहले छोटू कोर्ट से भाग चुका था।

Patna: कौन है फरार कैदी सुरेंद्र कुमार उर्फ छोटू?

जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र नवादा जिले का निवासी है और फिलहाल फुलवारी शरीफ में रह रहा था। वह चोरी के मामले में पिछले छह महीने से बेउर जेल में बंद था। सोमवार को उसे एसीजेएम-4 कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। कोर्ट परिसर में पहुंचते ही सुरेंद्र ने कैदी वैन के पास चप्पल उतारी। उसने हथकड़ी ढीली की और तेज़ी से भाग निकला। फरार होने के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने इलाके में तलाशी शुरू की, लेकिन वह गलियों में ओझल हो गया।

Patna: पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

यह पहली घटना नहीं है जब किसी कैदी ने पटना कोर्ट से फरार होने में कामयाबी पाई हो। डेढ़ महीने पहले पालीगंज के विकास कुमार ने भी इसी तरह शौचालय की खिड़की तोड़कर और हथकड़ी की रस्सी काटकर गंगा किनारे से फरारी मार ली थी। इसके बावजूद सुरक्षा व्यवस्था में कोई ठोस सुधार नहीं किया गया।

Patna: सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

बार-बार कोर्ट लाए जा रहे कैदियों की निगरानी में लापरवाही की घटनाएं सामने आ रही हैं। जून में विकास कुमार की फरारी के बाद भी कोई सख्त कदम नहीं उठाए गए। अब सुरेंद्र की फरारी ने फिर से पटना कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe