सहरसा : सहरसा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गोली और लूटकांड का खुलासा कर दिया है। कल यानी रविवार को सहरसा के धबोली गांव के समीप एक पिकअप वैन जो बिहारीगंज से सहरसा बाजार सामान खरीदने नौ लाख 10 हजार रुपए लेकर चालक और खलासी आ रहे थे। जिसे तीन अपराधियों ने पतरघट थाना के धबोली गांव के पास हथियार दिखा कर लूट लिए। साथ ही मोबाइल और गाड़ी के पेपर लूट लिया। साथ ही ड्राइवर को गोली मारी जो उसके हाथ में जाकर लगी।
FIR दर्ज कर SIT टीम गठित कर अपराधियों की खोजबीन शुरू की गई
आपको बता दें कि पतरघट थाना में एफआईआर दर्ज कर एसआईटी टीम गठित कर अपराधियों की खोजबीन शुरू की गई। जिसमें बिहारीगंज से धवोली के बीच में लगे सीसीटीवी की जांच की गई। जिसमें तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में अपराधी ने बताया कि पिकअप के ड्राइवर के मिलीभगत से इस घटना को अंजाम दिया गया। ड्राइवर का इलाज पुलिस के निगरानी में मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। अपराधियों के पास से छह लाख 63 हजार रुपए लूट की राशि से खरीदी गई एक लैपटॉप जिसकी कीमत 45 हजार और तीन मोबाइल लूट में उपयोग किया गया। अल्टो कार बरामद किया गया है। इस कांड का सफल उद्भेदन 24 घंटे के भीतर कर लिया गया है। ये जानकारी सहरसा के पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी।
यह भी पढ़े : गयाजी पुलिस व SSB की कार्रवाई में सात सालों से फरार कुख्यात नक्सली रविंद्र भोक्ता गिरफ्तार…
Highlights