Sunday, September 28, 2025

Related Posts

बेगूसराय में खर्च होंगे 3 अरब रूपये…, कैबिनेट में डिजिटल कृषि निदेशालय के गठन की मंजूरी

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को बिहार कैबिनेट की बैठक की गई। बैठक में 30 एजेंडों पर मुहर लगी। कैबिनेट की बैठक में एक तरफ जहां औद्योगिक विकास के लिए कई एजेंडों पर मुहर लगाई गई तो दूसरी तरफ बिहार के बीरपुर, मुंगेर, बाल्मीकिनगर, मुजफ्फरपुर, सहरसा और भागलपुर में ग्रीन फ़ील्ड हवाई अड्डा निर्माण के लिए ओएसएल सर्वे के लिए राशि स्वीकृत की गई। इसके साथ ही किसानों को रियल टाइम में सरकारी योजनाओं लाभ पहुंचाने और डिजिटल क्रॉप सर्वे के आधार पर मौसमवार, फसलवार आच्छादन, उत्पादन एवं उत्पादकता का पूर्वानुमान आदि के ली डिजिटल कृषि निदेशालय के गठन की मंजूरी दी गई।

कैबिनेट की बैठक में 6 औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की स्वीकृति दी गई। इसके तहत बेगूसराय में करीब 3 अरब, बख्तियारपुर में 2 अरब रूपये की लागत से औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जायेगा। इसके साथ ही पटना के पुनपुन में पिंडदान स्थल पर लक्ष्मण झूला के समतुल्य रेलवे पुल के बगल में पुनपुन नदी पर बचाव कार्य सहित केबल सस्पेंशन पुल निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई। बिहार विधान मंडल के सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन नियमावली में संशोधन की स्वीकृति दी गई।

यह भी पढ़ें – अब गांवों की सड़कों पर भी सरपट दौड़ रहीं गाड़ियां, खेत से लेकर बाजार तक…

गया जी इंजीनियरिंग कॉलेज में 300 बेड के बालक और 200 बेड का बालिका छात्रावास को भी मंजूरी दी गई। गया जी हवाई अड्डा के विस्तारीकरण के तहत कैट I लाइट अधिष्ठापन के लिए करीब 18 एकड़ जमीन अधिग्रहण के लिए 137 करोड़ रूपये से अधिक राशि की स्वीकृति दी गई।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  बारिश में भी प्रदर्शन करते रहे AISF कार्यकर्ता, SIR समेत अन्य कई मुद्दे पर…

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe