Jamshedpur : शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन (Ramdas Soren) के निधन पर प्रदेश भर में शोक की लहर है। उनके असामयिक निधन पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि रामदास सोरेन का जाना झारखंड की राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति है जिसे भरना मुश्किल है।
ये भी पढ़ें- Saraikela : मैदान से पुलिस सब इंस्पेक्टर का शव मिलने से मची हड़कंप, मालखाना का चार्ज देने आए थे…
Ramdas Soren का स्वतंत्रता दिवस के दिन यूं चले जाना बेहद दुखद है
रघुवर दास ने कहा कि रामदास सोरेन बीते कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद वे स्वास्थ्य लाभ नहीं पा सके और 15 अगस्त को उन्होंने अंतिम सांस ली। स्वतंत्रता दिवस के दिन उनका यूं चले जाना बेहद दुखद है और पूरे राज्य के लिए एक शोकपूर्ण क्षण है।
ये भी पढ़ें- पिता Ramdas Soren को खोने के बाद भावुक हुए सोमेश सोरेन, कहा–परिवार और पार्टी की जिम्मेदारी निभाऊंगा
अपने शोक संदेश में रघुवर दास ने रामदास सोरेन को एक समर्पित जनप्रतिनिधि और जमीन से जुड़े नेता के रूप में याद किया। उन्होंने कहा कि रामदास सोरेन ने हमेशा समाज और आम जनता के हित के लिए कार्य किया। उनका जीवन संघर्षों और सेवा की मिसाल रहा है। रघुवर दास ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस कठिन समय में सहनशक्ति प्रदान हो।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : रात के अंधेरे में पेट्रोल पंप मैनेजर पर फायरिंग, लाखों के लूट की आशंका
उन्होंने कहा कि झारखंड ने एक कर्मठ, ईमानदार और जुझारू नेता को खो दिया है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। रामदास सोरेन के निधन पर विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने भी शोक जताया है। उनके योगदान को लंबे समय तक याद किया जाएगा।
लाला जबीन की रिपोर्ट–
Highlights