Friday, August 29, 2025

Related Posts

3 दशकों से जाम की समस्या झेल रहे शहरवासियों को जल्द ही ROB की मिलेगी सौगात

सहरसा : तीन दशकों से जाम की समस्या झेल रहे सहरसा वासियों को जल्द ही आरओबी की सौगात मिलने वाली है। जिला प्रशासन की सख़्ती के बाद अतिक्रमण हटाने की कवायद तेज हो गई है। बुधवार की देर रात डीएम, एसपी और नगर आयुक्त खुद सड़क पर उतरे और अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी। बता दें कि बुधवार रात सहरसा के डीबी रोड पर थाना चौक से लेकर महावीर चौक तक का दृश्य कुछ अलग ही रहा। खुद जिले के सबसे बड़े अफसर डीएम दीपेश कुमार, एसपी हिमांशु और नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर सड़क पर उतरे।

ROB का निर्माण 3 दशकों से अधर में लटका हुआ था

आपको बता दें कि शहर के बंगाली बाजार ढाला पर प्रस्तावित आरओबी का निर्माण तीन दशकों से अधर में लटका हुआ था। कई बार शिलान्यास हुआ, लेकिन काम शुरू नहीं हो सका। अब सभी अड़चनें दूर होने के बाद प्रशासन सक्रिय है। सहरसा के लिए जाम की समस्या किसी अभिशाप से कम नहीं। लेकिन अब उम्मीद है कि अगले महीने से आरओबी निर्माण शुरू हो जाएगा।

अगले 15 से 20 दिनों में टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी

दरअसल, अगले 15 से 20 दिनों में टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। अभी हम और एसपी साहब रात को निकले हैं आरओबी के लिए जमीन चिन्हित है जहां अतिक्रमण है उसको मुक्त करवाया जाएगा। उन्होंने कहा अभी रात में निकले हैं फिर गुरुवार को दिन में और सुबह में निकलेगें। हम जल्द माइकिंग कराएंगे और नोटिस तामील कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेंगे, ताकि आरओबी निर्माण का रास्ता साफ हो।

यह भी देखें :

अधिकारी खुद दुकानदारों को चेतावनी दे चुके हैं कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाएं

वहीं अधिकारी खुद दुकानदारों को चेतावनी दे चुके हैं कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाएं, वरना प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा। यानी, लंबे इंतजार के बाद अब सहरसा के लोगों को राहत मिल सकती है। आरओबी बनने के बाद जाम की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। अब सबकी नजर प्रशासन की कार्रवाई और निर्माण कार्य शुरू होने पर टिकी है।

यह भी पढ़े : पटना में डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी, स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों को किया हाई अलर्ट

राजीव झा की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe