Ranchi Railway Update: कई ट्रेनें आंशिक रद्द, समय और मार्ग में बदलाव, 23–28 सितंबर तक यात्रा प्रभावित

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास कार्य के कारण 23–28 सितंबर तक कई ट्रेनें आंशिक रद्द, विलंबित और मार्ग परिवर्तित रहेंगी। रांची रेल मंडल ने अलर्ट जारी किया।


Ranchi Railway Update रांची: झारखंड में रेल यात्रियों को आने वाले दिनों में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास कार्य के कारण रेलवे प्रशासन ने रोलिंग ब्लॉक लिया है। इसके चलते रांची रेल मंडल से परिचालित कई ट्रेनों पर असर पड़ेगा।

Ranchi Railway Update:  ट्रेन का आंशिक समापन और रद्द

रेलवे के अनुसार, वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस (13503/13504) की यात्रा 23, 25, 26 और 28 सितंबर को गोमो स्टेशन पर ही समाप्त होगी। इसी तरह इन तिथियों पर ट्रेन का आंशिक प्रारंभ भी गोमो से ही होगा। इस दौरान गोमो-हटिया-गोमो के बीच परिचालन पूरी तरह रद्द रहेगा।


Key Highlights

  • दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास कार्य हेतु रोलिंग ब्लॉक लागू।

  • वर्द्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस (13503/13504) 23, 25, 26 और 28 सितंबर को गोमो तक आंशिक समापन।

  • गोमो-हटिया-गोमो सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा।

  • हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस (18036) 23 और 24 सितंबर को 2 घंटे लेट प्रस्थान करेगी।

  • टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (18601) 27 सितंबर को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

  • यात्रियों को यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक सूचना जांचने की सलाह।


ट्रेन संख्याट्रेन का नामतिथिप्रभावविवरण
13503/13504वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस23, 25, 26, 28 सितंबरआंशिक समापन/प्रारंभगोमो-हटिया-गोमो सेक्शन में परिचालन रद्द, ट्रेन गोमो से चलेगी और वहीं समाप्त होगी
18036हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस23 और 24 सितंबरसमय परिवर्तनहटिया स्टेशन से 2 घंटे विलंब से प्रस्थान
18601टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस27 सितंबरमार्ग परिवर्तनट्रेन परिवर्तित मार्ग चांडिल–गुंडा बिहार–मूरी होकर चलेगी

Ranchi Railway Update:  प्रस्थान समय में बदलाव

हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस (18036) का समय भी प्रभावित होगा। यह ट्रेन 23 और 24 सितंबर को अपने निर्धारित समय से दो घंटे देरी से हटिया स्टेशन से प्रस्थान करेगी।

Ranchi Railway Update:  मार्ग परिवर्तन

इसके अलावा, टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (18601) 27 सितंबर को परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार और मूरी होकर चलेगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर या स्टेशन नोटिस बोर्ड पर ताजा जानकारी अवश्य जांच लें।

Highlights

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img