Monday, September 29, 2025

Related Posts

शांभवी का प्रशांत पर तंज, कहा- उनका आरोप निराधार व बेबुनियाद है

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद व मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है तो आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला लगते रहता है यह कोई नहीं बात नहीं है। शांभवी ने कहा कि प्रशांत मेरे पिताजी और माताजी पर आरोप लगाए हैं जो कि पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद है। उनका सारा आरोप झूठा है।

DIARCH Group Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

ससुर और सास पर प्रशांत ने किए हैं पर्सनल अटैक, ट्रस्ट में कुछ भी गलत नहीं हुआ है – शांभवी चौधरी

सांसद शांभवी चौधरी ने प्रेसवार्ता कर प्रशांत किशोर पर पर्सनल अटैक किया है। उन्होंने कहा कि मेरे ससुर जी और सासू मां के बार में उन्होंने अटैक किया और पर्सनल हमला बोला है। शांभवी ने कहा कि मेर ससुर और सास राजनीतिक परिवार से कोई संबंध नहीं है। प्रेसवार्ता करके वह सफाई देंगे। ट्रस्ट में कुछ भी गलत नहीं हुआ है, बोलने का बहुत कुछ बोल सकते हैं लेकिन हम इधर से बोलेंगे वह उधर से बोलेंगे, इसका कोई अंत नहीं होगा। जहां तक ट्रस्ट का बात है ट्रस्ट अपना पक्ष रखेगी। पहले भी हमलोग मीडिया में आ चुके हैं। जो आरोप लगे वह बेबुनियाद और झूठा, कोई वेस नहीं है।

यह भी देखें :

यह भी पढ़े : प्रशांत का सम्राट पर बड़ा हमला, कहा- ‘शिल्पी गौतम हत्याकांड में थे अभियुक्त’

विवेक रंजन की रिपोर्ट

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe