Hazaribagh: जिले के ईचाक थाना क्षेत्र के जलौंध गांव में लापता डुग्गू कुमार (4 वर्ष) की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। बच्चे की खोज के दौरान उसका शव गांव के ही एक घर के पास खड़ी कार के पास मिला। बच्चे को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्या की आशंकाः
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि शव गांव के ही अखिलेश कुमार के वाहन के पास पाया गया और संभावना है कि बच्चे की हत्या कर शव को छिपाने का प्रयास किया गया हो। घटना की सूचना मिलते ही ईचाक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अखिलेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। साथ ही आरोपी का वाहन पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
जांच में जुटी पुलिसः
थाना प्रभारी राजदीप कुमार ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना को लेकर गांव में शोक और आक्रोश का माहौलहै। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
रिपोर्टः शशांक शेखर
Highlights