Bokaro News: किताब-कॉपी की दुनिया में अभी कदम रख रही तीन वर्षीय ऋषिका कुमारी के लिए होमवर्क ऐसा डर बन गया, जिसने उसकी मुस्कान छीन ली. सेक्टर-8 स्थित किड्स केयर एकेडमी में होमवर्क नहीं करने की ‘गलती’ पर मासूम को ऐसी सजा मिली कि उसके नन्हे गाल सूज गए और डर के मारे वह एक दिन तक खाना भी नहीं खा सकी.
Bokaro News: पिता ने चास एसडीओ से लगाई न्याय की गुहार
बच्ची के पिता ऋषितोष कुमार जब बेटी का सूजा हुआ चेहरा देख स्कूल पहुंचे तो, मामला प्रशासन तक जा पहुंचा. उन्होंने चास एसडीओ प्रांजल ढांडा को तस्वीरें भेजकर न्याय की गुहार लगाई. मामला गंभीर देख एसडीओ ने मजिस्ट्रेट राजबाला के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित कर दी, जो पीड़ित परिवार के घर पहुंची.
Ranchi News: CM Hemant Soren ने किया शहर का औचक निरीक्षण, कहा- ‘हमारी सरकार पूरी तरह…’
Bokaro News: प्राचार्य ने अपनी गलती की स्वीकार
जांच में सामने आया कि मासूम को जरूरत से ज्यादा पीटा गया था. मजिस्ट्रेट ने चोट के निशानों की पुष्टि की और बताया कि प्राचार्य ने अपनी गलती स्वीकार भी की है. प्रशासन ने फिलहाल सुधार का मौका देते हुए सख्त चेतावनी दी है. वहीं पिता का दर्द छलक पड़ा. उन्होंने कहा कि वे न्याय चाहते हैं, लेकिन प्राचार्य के राजनीतिक संबंधों के कारण भय का माहौल है.. यह घटना न सिर्फ एक परिवार का दर्द है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा करती है, क्या नन्हे बच्चों को पढ़ाने का तरीका डर और मार हो सकता है? बोकारो से चुमन की खबर…
Highlights

