Ranchi Board Exam Update: JAC मैट्रिक-इंटरमीडिएट की तैयारी पर BLO ड्यूटी का असर

रांची में JAC Board Exam की तैयारी अंतिम चरण में है, लेकिन BLO ड्यूटी में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति से रिवीजन और मॉडल टेस्ट प्रभावित हो रहे हैं।


Ranchi Board Exam Update : रांची में जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान व वाणिज्य) बोर्ड परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। JAC Board Exam देखे तो 3 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं में अब केवल 48 दिन शेष हैं। राजधानी के अधिकांश स्कूलों में मैट्रिक का सिलेबस पूरा कर लिया गया है, जबकि इंटरमीडिएट का लगभग 90 प्रतिशत पाठ्यक्रम समाप्त हो चुका है। स्कूल प्रबंधन के अनुसार शेष सिलेबस 15 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Ranchi Board Exam Update:

हालांकि, ग्राउंड पर तैयारी उतनी सुचारू नहीं दिख रही है। विधानसभा चुनाव से जुड़ी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) ड्यूटी में बड़ी संख्या में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति से कक्षाओं की निरंतरता प्रभावित हो रही है। कई स्कूलों में करीब 40 प्रतिशत शिक्षक चुनावी दायित्वों में लगे हुए हैं, जिससे नियमित रिवीजन क्लास, मॉडल टेस्ट और अतिरिक्त ट्यूटोरियल सत्र प्रभावित हुए हैं।


• JAC की मैट्रिक व इंटर परीक्षा 3 फरवरी से शुरू होनी है

• राजधानी के स्कूलों में मैट्रिक सिलेबस पूरा, रिवीजन जारी

• इंटरमीडिएट का लगभग 90% सिलेबस समाप्त

• BLO ड्यूटी में लगे शिक्षकों से JAC Board Exam तैयारी प्रभावित

• मॉडल टेस्ट और डाउट-क्लियरिंग क्लास पर असर


 सिलेबस भले ही औपचारिक रूप से पूरा हो चुका हो, लेकिन परीक्षा से पहले का सबसे अहम चरण गहन रिवीजन, डाउट-क्लियरिंग और कमजोर छात्रों के लिए विशेष कक्षाएंपूरी क्षमता से नहीं चल पा रही हैं।

Ranchi Board Exam Update:

स्कूलों के शिक्षकों का कहना है कि बोर्ड परीक्षा से ठीक पहले छात्रों को व्यक्तिगत मार्गदर्शन और बार-बार अभ्यास की जरूरत होती है। BLO ड्यूटी के कारण समय और मानव संसाधन की कमी महसूस की जा रही है। वहीं, अभिभावक भी परीक्षा नजदीक होने के बावजूद पढ़ाई की गति प्रभावित होने को लेकर चिंता जता रहे हैं।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img