रांची के अरगोड़ा–कटहल मोड़ रोड स्थित पर्ल ऑर्किड अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित जगह पहुंचे।
Fire Incident रांची: राजधानी रांची के अरगोड़ा–कटहल मोड़ रोड स्थित पर्ल ऑर्किड अपार्टमेंट में शनिवार दोपहर अचानक आग लगने की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, 12वीं मंजिल पर आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया, जिससे अपार्टमेंट के अंदर अफरा–तफरी मच गई। ऊपरी मंजिल से धुएं का घना गुबार उठता देख लोग दहशत में आ गए और तुरंत घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने लगे।
Key Highlights:
• रांची के पर्ल ऑर्किड अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर अचानक आग लगी
• धुआं उठते ही लोगों में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई
• ऊपरी मंजिलों से लोग घर छोड़कर बाहर आए
• फायर ब्रिगेड टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया
• आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है
Fire Incident: आग लगते ही मची अफरा–तफरी
आग के उठते ही मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना अपार्टमेंट प्रबंधन और फायर ब्रिगेड टीम को दी। कुछ ही देर में धुएं का गुबार आसमान तक फैल गया, जिससे आसपास के लोगों में भी चिंता का माहौल बन गया।
Fire Incident: लोगों में दहशत, घरों से बाहर निकले
आग जैसी अनहोनी की आशंका में अपार्टमेंट में रहने वाले सैकड़ों लोग फौरन सीढ़ियों और लिफ्ट की ओर भागते दिखे। हालांकि धुएं के कारण कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत की शिकायत भी सामने आई, लेकिन सभी को समय रहते बाहर निकाल लिया गया।
Fire Incident: फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर रवाना
स्थानीय लोगों ने तत्काल रेस्क्यू की व्यवस्था शुरू की। खबर लिखे जाने तक आग को नियंत्रित करने के लिए फायर ब्रिगेड का दल स्थल की ओर रवाना हो चुका था। आग लगने के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।
Highlights

