आरा : नूतन वर्ष 2026 का आगमन हो चुका है और सभी लोग अपने-अपने तरीके से नव वर्ष को मनाने में जुटे हुए हैं। वहीं इस मौके पर भोजपुर जिले के ऐतिहासिक माता आरण्य देवी मंदिर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। माता के दर्शन एवं पूजा के लिए पहुंच रहे हैं। सुबह चार से ही माता के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है। पूरे देश में शक्तिपीठ एवं सिद्ध पीठ के रूप में चर्चित माता आरण्य देवी का यह मंदिर हजारों वर्ष पुराना है।
आरण्य देवी मंदिर का इतिहास त्रेता एवं द्वापर युग से जुड़ा हुआ है
आपको बता दें कि आरण्य देवी मंदिर का इतिहास त्रेता एवं द्वापर युग से जुड़ा हुआ है। जब भगवान श्रीराम ने यहां पहुंचकर माता की विधिवत रूप से पूजा की थी जब वह धनुष यज्ञ के लिए बक्सर जा रहे थे। वहीं अज्ञातवास में पांचों पांडवों ने भी यहां आकर माता की विधिवत रूप से पूजा की थी। वैसे तो सालों भर इस मंदिर में भक्तों की भी लगी रहती है। लेकिन आज इस नववर्ष के मौके पर काफी संख्या में यहां भक्तगण पहुंचे हुए हैं।


यह भी पढ़े : नववर्ष पर हुड़दंग करने वाले हो जाएं सावधान, भोजपुर SP ने कहा- इन पर पुलिस की है खास नजर…
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights


