लैंड फॉर जॉब केस : लालू परिवार को बड़ा झटका, आरोप तय

दिल्ली : लैंड फॉर जॉब घोटाले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को बड़ा झटका लगा है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोप तय किया। जमीन के बदले नौकरी घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर दिल्ली का राऊज एवेन्यु कोर्ट आज फैसला सुनाया। इस केस में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी यादव, दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव, बेटी मीसा भारती और हेमा यादव समेत 40 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं। लैंड फॉर जॉब मामले में कुल 98 आरोपियों में से 52 लोगों को कोर्ट ने आरोप मुक्त किया है। मामले की अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी।

CBI की विशेष अदालत ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद यह फैसला सुनाया

सीबीआई की विशेष अदालत ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद यह फैसला सुनाया। कोर्ट ने माना कि इस मामले में आगे सुनवाई के लिए पर्याप्त आधार मौजूद हैं। अब अगली प्रक्रिया के तहत ट्रायल शुरू किया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सबूत पेश किए जाएंगे। सीबीआई का आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में ग्रुप-डी की नौकरियों के बदले जमीन ली गई थी। यह जमीन लालू परिवार और उनके करीबी लोगों के नाम कराई गई।

Tejashwi Yadav 1 22Scope News

CBI ने अदालत को बताया- चार्जशीट में नामजद 103 आरोपियों में से पांच की मौत हो चुकी है

हालांकि, सभी आरोपियों ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज किया है। सुनवाई के दौरान सीबीआई ने अदालत को बताया कि चार्जशीट में नामजद 103 आरोपियों में से पांच की मौत हो चुकी है। सीबीआई ने इस मामले में लालू यादव, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके बेटे तेजस्वी यादव समेत कई लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। एजेंसी का आरोप है कि 2004 से 2009 के बीच लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे के पश्चिम मध्य क्षेत्र (जबलपुर जोन) में ग्रुप-डी की नौकरियों के बदले जमीन ली गई। यह जमीन लालू परिवार या उनके करीबी लोगों के नाम कराई गई।

Lalu Priwar 22Scope News

CBI कोर्ट में आमने-सामने हुए तेजस्वी व तेज प्रताप, नहीं की बात

आपको बता दें कि लैंड फॉर जॉब केस में आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हो रही थी। जिसमें लालू यादव के परिवार को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने इस केस में शामिल सभी आरोपियों पर आरोप तय कर दिया है। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी। वहीं इस केस में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती और हेमा यादव पर भी आरोप तय किए गए हैं। सबसे बड़ी बात आज यह रही कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद दोनों भाई अलग-अलग तरीके से दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे थे लेकिन दोनों आमने-सामने हुए लेकिन कोई किसी से बात नहीं की।

यह भी देखें :

यह भी पढ़े : लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार को राहत, कोर्ट ने CBI से मांगी अहम जानकारी

अंशु झा की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img