युवती से अपराधियों ने शराब पिला कर किया दुष्कर्म, पीड़िता ने आरोपी के मोबाइल से डायल 112 को दी सूचना,पुर्णियां सांसद ने मांगी की फांसी सजा
22 Scope News Desk : पुर्णियां से दुष्कर्म की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। जहाँ 6 युवकों ने एक युवती का अपहरण कर एक दुकान की गोदाम में ले जाकर जबरन शराब पिलायी और दुष्कर्म की घटना क अंजाम दिया। घटना के बाद पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है और फिलहाल GMCH में इलाज चल रहा है।
पैदल ही घर जा रही थी पीड़िता
घटना के संबध में बताया जा रहा कि पीड़िता नेवालाल चौक से पैदल ही घर लौट रही थी तभी चार पहिया सवार 6 युवकों ने लड़की को गाड़ी में बैठा कर ले गये। जहां एक दुकान की गोदाम में जबरन शराब पिलायी और दुष्कर्म किया। घटना के पीड़िता ने साहस दिखाते हुये आरोपी के मोबाइल से डायल 112 को घटना की सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर पीडिता को मुक्त कराया और नशे की हालत में एक आरोपी मोहम्मद जुनैद को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी स्वीटी सेहरावत ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के टीम गठित की
घटना के बाबत एसपी स्वीटी सेहरावत ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि सभी शेष आरोपितो की पहचार कर ली गयी है और विशेष छापेमारी दल गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
पूर्णियां सांसद ने की आरोपियों के लिये फांसी की मांग
घटना के बाद जिले में कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। वहीं पूर्णियां सांसद पप्पू यादव भी सरकार पर हमलावर हो गये है और सरकार पर महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा करने में विफल होने का आरोप लगाया है। सांसद ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुये फांसी की सजा की मांग की है।
मामले की जांच पूर्णियां एसपी कर रही है, जल्द होगा खुलासा
मामले पर DGP विनय कुमार ने बयान देते हुये कहा कि पूरे मामले की जांच पूर्णियां एसपी कर रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। सवाददाताओं से बातचीत में DGP ने महिला ट्रैफिकिंग गैग के शामिल होने की संभावना भी जताई है।
Highlights

