तेजप्रताप पहुँचे मामा साधु के घर, चुड़ा दही भोज में आने का दिया निमंत्रण
पटना : लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव लगातार चर्चा में है। चर्चा का कारण है चुड़ा दही भोज का आयोजन है। हालांकि अब तक सत्ता का केन्द्र रहे लालू राबड़ी आवास पर चुड़ा दही भोज का आयोजन होता रहा है लेकिन इस बार राजद की ओर से अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने जानकारी दी है कि भोज का आयोजन नहीं होगा।
सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं को दे चुके हैं निमंत्रण
वहीं लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव पटना से लेकर दिल्ली सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं से मिल कर चुड़ा दही भोज में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। दिल्ली में तेजप्रताप ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव से भी मिल कर चुड़ा दही भोज में शामिल होने का अनुरोध किया था।
मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री से लेकर तमाम लोगों को तेजप्रताप ने भेजा निमंत्रण
वहीं बिहार में मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री से लेकर तमाम लोगों को तेजप्रताप निमंत्रण दे चुके हैं। उन्होंने अपने मामा साधु यादव से भी मिल कर भोज में आने का न्यौता दिया है।
ये भी पढे : शीतलहर से जरूरतमंदों को बचाने के लिए तैयार है राज्य सरकार, सार्वजनिक स्थलों पर नियमित जलेंगे अलाव
Highlights

