Jamshedpur Kidnapping: उद्योगपति देवांग गांधी के बेटे कैरव का 5 करोड़ की फिरौती के लिए अपहरण

Jamshedpur Kidnapping: जमशेदपुर में उद्योगपति देवांग गांधी के बेटे कैरव गांधी का अपहरण, 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई, पुलिस की सात टीमें झारखंड समेत चार राज्यों में तलाश में जुटीं


Jamshedpur Kidnapping : जमशेदपुर में एशिया के उपाध्यक्ष और जाने-माने उद्यमी देवांग गांधी के पुत्र कैरव गांधी के अपहरण से पूरे औद्योगिक जगत में हड़कंप मच गया है। बदमाशों ने इंटरनेट कॉलिंग के जरिए परिजनों से संपर्क कर कैरव की सकुशल रिहाई के लिए 5 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड पुलिस ने सात विशेष टीमें गठित कर बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा तक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Jamshedpur Kidnapping:फिरौती कॉल के बाद दर्ज हुई एफआईआर

बुधवार को फिरौती का कॉल मिलने के बाद देवांग गांधी के बयान पर इंडोनेशिया के एक मोबाइल नंबर के खिलाफ अपहरण की एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस कॉल डिटेल रिकॉर्ड और कॉल डंपिंग के जरिए यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कॉल कहां से और किस नेटवर्क के जरिए की गई। फॉरेंसिक टीम भी अपहरण में इस्तेमाल की गई गाड़ी से मिले सबूतों की जांच में जुटी है।

कैरव गांधी के अपहरण के बदले 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई

इंडोनेशिया नंबर से इंटरनेट कॉलिंग के जरिए परिजनों से संपर्क किया गया

पुलिस की सात टीमें चार राज्यों में तलाश अभियान चला रही हैं

फर्जी पुलिस बोर्ड लगी स्कॉर्पियो से अपहरण की आशंका

कार से 25 लाख का चेक और अन्य अहम सुराग बरामद


Jamshedpur Kidnapping:संदिग्ध स्कॉर्पियो और फर्जी पुलिस बोर्ड

सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया है कि कैरव गांधी की कार के आगे और पीछे एक ही नंबर की स्कॉर्पियो कई बार नजर आई। इस स्कॉर्पियो पर पुलिस लिखा हुआ बोर्ड लगा था, लेकिन जांच में नंबर किसी बाइक का निकला। पुलिस का मानना है कि टोल प्लाजा और आम लोगों की नजर से बचने के लिए बदमाशों ने यह चाल चली। रांची, रामगढ़ और बिहार की ओर जाने वाले सभी मार्गों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Jamshedpur Kidnapping: कार से मिला अहम सुराग

कैरव गांधी की कार मंगलवार देर शाम कांदरबेड़ा के पास सिल्वर सैंड रिसॉर्ट के सामने लावारिस हालत में मिली। कार के भीतर चाबी के साथ 25 लाख रुपए का चेक बरामद हुआ, जिसे लेकर वह बैंक ऑफ इंडिया बिष्टुपुर जाने के लिए निकले थे। मोबाइल लोकेशन के अनुसार आखिरी बार उनका फोन मरीन ड्राइव बिंदल मॉल के पास सक्रिय था।

Jamshedpur Kidnapping: पिता को पहले आया था वॉट्सएप कॉल

घटना के दिन देवांग गांधी आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में एक बैठक में थे, जहां उनके मोबाइल पर 10 बार वॉट्सएप कॉल आया, लेकिन व्यस्तता के कारण वह रिसीव नहीं कर सके। बाद में बेटे का फोन बंद मिला और कंपनी से भी उसके न पहुंचने की जानकारी आई। इसके कुछ ही देर बाद एक संदेश मिला, जिसमें अपहरण की बात लिखी थी।

Highlights

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img