Hazaribagh News: हजारीबाग के हबीबी नगर में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत ने पुलिस प्रशासन को अलर्ट कर दिया है. 20 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी अब तक शव घटनास्थल पर ही पड़ा हुआ है. वही पुलिस के वरीय पदाधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. रात भर पुलिस घटनास्थल पर मौजूद रही. जिसमें कई वरीय पदाधिकारी भी शामिल है. अत्यधिक ठंड पड़ने के कारण घटनास्थल के पास ही समियाना लगाया गया. सभी पदाधिकारी और पुलिसकर्मी ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था कर घटनास्थल पर मौजूद रहे. जैसे ही सुबह हुई तो बम निरोधक दस्ते की टीम घटनास्थल का जांच करने के लिए पहुंच गई. जगुआर से बम निरोधक दस्ता BT02 घटनास्थल पर उपस्थित है.
Hazaribagh News: रांची से SFSL की टीम पहुंची मौके पर
वही रांची से SFSL की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. जो हर एक पहलुओं की जांच कर रही है. मूल रूप से यह मालूम किया जा रहा है कि किस रासायनिक पदार्थ का उपयोग विस्फोटक बनाने के लिए किया गया था .इस दौरान पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरा में ले लिया गया है. अभी भी प्रशासन विस्फोट होने के मूल कारण का खुलासा नहीं की है. इस घटना के बाद हर एक बिंदुओं पर जांच चल रही है .यह भी उम्मीद लगाया जा रहा है कि कभी भी NIA की एंट्री भी इस घटना में हो सकती है. हजारीबाग से शशांक शेखर की खबर…
Giridih News: विधायक मद से मिला इको एम्बुलेंस की स्थिति जर्जर, 6 माह से है खराब
Highlights

