Patna News: बिहार में 33 फिल्मों की शूटिंग पूरी, जानिए और कहां-कहां हो रही शूट

Patna News: बिहार में बनने जा रही 39 फिल्मों में से 33 फिल्म की शूटिंग को पूरी की जा चुकी है. वहीं इन 39 फिल्मों में बनने वाली एक मल्टीस्टारर फिल्म टिया को 100 प्रतिशत बिहार में फिल्माया गया है. इस विषय पर अधिक जानकारी देते हुए बिहार फिल्म डेवलपमेंट एंड कॉपरेशन अधिकारी अरविंद दास ने कहा कि टिया फिल्म को बिहार के चंपारण जिले के बाघ संरक्षित क्षेत्र वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व व पटना के कई हिस्सों में शूट किया गया है. फिल्म अधिकार दास ने यह भी कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फिल्म प्रोत्साहन नीति का नतीजा है कि बिहार अपनी सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और फिल्म-फ्रेंडली माहौल के कारण देश-विदेश के फिल्म निर्माताओं की पसंद बनते जा रही है. इस बदलाव के केंद्र में बिहार को फिल्म निर्माण के नए नक्शे पर स्थापित कर दिया है.

Patna News: कश्मीर फाइल्स फेम दर्शन कुमार व इरा भी टिया फिल्म दिखेंगे

वहीं जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में पूरी होने वाली फिल्म टिया में मशहूर कश्मीर फाइल्स फेम दर्शन कुमार मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. उनके साथ मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट इरा सिन्हा नजर आयेगी. टिया फिल्म को स्ट्राइक फिल्म के बैनर तले बनायी गयी है. वहीं फिल्म का निदेशन राव देवेंद्र सिंह व निर्माता सागर श्रीवास्तव ने किया है.

Switzerland पहुंचे CM Hemant Soren, एयरपोर्ट पर किया गया भव्य स्वागत

Patna News: 39 फिल्म की शूटिंग की अनुमति मिली

वहीं फिल्म प्रोत्साहन नीति के लागू होने के बाद अब तक राज्य में 39 फिल्मों को शूटिंग की अनुमति दी जा चुकी है, जिनमें से 33 फिल्मों की शूटिंग सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है. खास बात यह है कि ये फिल्में सिर्फ भोजपुरी तक सीमित नहीं हैं, बल्कि हिंदी, अंग्रेजी, भोजपुरी और मगही जैसी कई भाषाओं में बनाई जा रही हैं. बिहार अब उद्यमी व नौकरी के साथ-साथ कला सिनेमा व कला सांस्कृतिक का उभरता हुआ केंद्र बन रहा है.

Patna News: क्या है, फिल्म प्रोत्साहन नीति

फिल्म प्रोत्साहन नीति बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया एक खास पहल है जिसमें ‘फिल्म टूरिज्म प्रमोशन करने के लिए किसी फिल्म में जब किसी स्थान को दिखाया जाता है, तो वह अपने आप पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन जाता है. इसी सोच के तहत बिहार सरकार ने उन फिल्मों को अतिरिक्त प्रोत्साहन देने का प्रावधान किया है, जिनमें राज्य के पर्यटन स्थलों और सांस्कृतिक विरासत को प्रमुखता से दर्शाया गया हो. राजगीर, नालंदा, सोनपुर मेला और भागलपुर के घाट अब फिल्मों के साथ-साथ पर्यटकों की पसंदीदा सूची में भी शामिल हो रहे हैं.

Patna News: गोवा फिल्म फेस्टिवल में बिहार पवेलियन का जलवा

गोवा में आयोजित 5 दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में भी बिहार पवेलियन का जलवा बरकरार रहा. इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के 56वें संस्करण में बिहार पवेलियन पर सबसे ज्यादा भीड़ रही. इसमें बिहार की फिल्म प्रोत्साहन नीति, यहां शूटिंग करने से मिलने वाले फायदे, और यहां के शूटिंग लोकेशन के बारे में जानकारी प्रदान दी गई. राज्य को फिल्म सिटी में विकसित होने पर कला व संस्कृति विभाग के मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने बताया कि ‘बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति ने राज्य की छवि को नया आयाम दिया है. 40 फिल्मों की शूटिंग अनुमति, बहुभाषी सिनेमा, स्थानीय रोजगार और फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा देकर बिहार को उभरते फिल्म हब के रूप में स्थापित किया है.

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img