Koderma News: अफीम की अवैध खेती के खिलाफ कोडरमा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गझंडी से सटे अंबाकोला जंगली इलाके में पुलिस ने करीब तीन एकड़ भूमि पर लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया. इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. पुलिस को आशंका है कि इस अवैध कारोबार में चतरा जिले के कुछ तस्कर गिरोह भी शामिल हैं, जो स्थानीय लोगों की मदद से अफीम की खेती करवा रहे थे. मामले की जानकारी देते हुए एसपी अनुदीप सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सूचना मिली थी कि अंबाकोला के जंगली क्षेत्र में अफीम की खेती की जा रही है. सूचना के आलोक में एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. वहीं उपायुक्त के आदेश पर कोडरमा अंचलाधिकारी रविभूषण प्रसाद को छापेमारी अभियान में बतौर दंडाधिकारी नियुक्त किया गया. गुरुवार की अहले सुबह पुलिस टीम ने अंबाकोला में एक तालाब के किनारे छापेमारी की. इस दौरान तालाब के पास दो-तीन संदिग्ध लोग खड़े दिखे. पुलिस को देखते ही वे भागने लगे, लेकिन पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए बुधलाल सिंह को पकड़ लिया.
Koderma News: ट्रैक्टर से फसल को किया गया नष्ट
इसके बाद ट्रैक्टर चलाकर खेतों में लगे अफीम के पौधों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया. साथ ही साक्ष्य के तौर पर कुछ पौधों को जब्त कर थाने लाया गया. एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बुधलाल सिंह सहित उसके सहयोगियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. बुधलाल सिंह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. पुलिस ने मौके से अफीम की खेती में प्रयुक्त पानी का पाइप, बिजली का तार विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरक सहित अन्य सामग्री भी बरामद की है. कोडरमा से कुमार अमित की खबर…
Patna News: बिहार में 33 फिल्मों की शूटिंग पूरी, जानिए और कहां-कहां हो रही शूट
Highlights

