Jharkhand Bandh News:  पड़हा राजा हत्याकांड के खिलाफ आज झारखंड बंद, आदिवासी संगठनों का समर्थन 

Jharkhand Bandh News:  पड़हा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड के विरोध में आज झारखंड बंद। रांची में मशाल जुलूस, आदिवासी-मूलवासी संगठनों का समर्थन, मेडिकल सेवाएं रहेंगी चालू।


Jharkhand Bandh News रांची: पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में आज शुक्रवार को झारखंड बंद का आह्वान किया गया है। इस बंद को विभिन्न आदिवासी-मूलवासी संगठनों का समर्थन मिला है। बंद के आह्वान से पहले राजधानी रांची में गुरुवार को मशाल जुलूस निकालकर विरोध दर्ज कराया गया।

Jharkhand Bandh News: रांची में मशाल जुलूस निकालकर जताया विरोध

पड़हा राजा हत्याकांड के खिलाफ शुक्रवार को रांची में विभिन्न संगठनों ने मशाल जुलूस निकाला। यह जुलूस जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से शुरू होकर अल्बर्ट एक्का चौक तक गया। मशाल जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और हत्याकांड के दोषियों की गिरफ्तारी व कड़ी सजा की मांग की गई।


Key Highlights

  • पड़हा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड के विरोध में आज झारखंड बंद

  • रांची में जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अल्बर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस

  • आदिवासी-मूलवासी संगठनों ने बंद को दिया समर्थन

  • हत्या को आदिवासी स्वशासन पर हमला बताया गया

  • मेडिकल और आपातकालीन सेवाएं बंद से पूरी तरह मुक्त


Jharkhand Bandh News: आदिवासी-मूलवासी संगठनों का झारखंड बंद को समर्थन

झारखंड बंद को कई आदिवासी और मूलवासी संगठनों ने समर्थन दिया है। संगठनों का कहना है कि पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि आदिवासी स्वशासन व्यवस्था पर हमला है। इसी के विरोध में राज्यव्यापी बंद का निर्णय लिया गया है।

Jharkhand Bandh News: मेडिकल सेवाएं बंद से मुक्त

बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं को ध्यान में रखते हुए मेडिकल सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है। संगठनों ने स्पष्ट किया है कि अस्पताल, एंबुलेंस और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं पर बंद का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, ताकि आम लोगों को परेशानी न हो।

Highlights

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img