तेजस्वी ने कहा- NDA सरकार अत्याचारियों, भ्रष्टाचारियों, अपराधियों व ब्लात्कारियों का बन चुकी है विश्वसनीय उपकरण

पटना : बिहार में विपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट तंत्र व मशीनी यंत्र निर्मित डबल इंजन की एनडीए सरकार अत्याचारियों, भ्रष्टाचारियों, अपराधियों और ब्लात्कारियों का विश्वसनीय उपकरण बन चुकी है। तेजस्वी ने आगे कहा कि वोट खरीदी से बनी बिहार की असंवेदनशील नीतीश सरकार संपूर्ण बिहार में नाबालिग बच्चियों, छात्राओं, बेटियों और महिलाओं पर जुल्म ढा रही है। सत्ता संपोषित अत्याचार होने के कारण सरकार के कर्ता-धर्ता रौंगटे खड़े करने वाली इन वीभत्स घटनाओं पर मौन धारण कर महात्मा बनने का स्वांग रच रहे है।

दुष्कर्म, क्रूरतापूर्ण हत्या व सत्ता संरक्षित लीपापोती दर्शाती है कि यह सरकार निर्मम, क्रूर और अमानवीय हो चुकी है – विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मधेपुरा में विधवा महिला के साथ सामूहिक बलात्कार व हत्या की गई। वहीं खगड़िया में चार वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ जघन्य सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की गई। उन्होंने कहा कि पटना में जहानाबाद की नीट छात्रा के साथ दुष्कर्म, क्रूरतापूर्ण हत्या और सत्ता संरक्षित लीपापोती दर्शाती है कि यह सरकार निर्मम, क्रूर और अमानवीय हो चुकी है।

पटना व खगड़िया में घटना का विरोध दर्ज कराने पर निकम्मी पुलिस प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर उन्हें जेल भेजती है – तेजस्वी यादव

विपक्ष के नेता ने कहा कि पटना और खगड़िया में घटना का विरोध दर्ज कराने पर निकम्मी पुलिस प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर उन्हें जेल भेजती है। वहीं दूसरी ओर अपराधियों और ब्लात्कारियों को अपना ‘मेहमान’ समझ उन्हें सुरक्षित और सम्मानित करने में दिलो जान से लगी है। भ्रष्ट पुलिस बताए कि पटना में व खगड़िया में चार वर्षीय बच्ची के दुष्कर्म और हत्या करने वाले अपराधियों को पकड़ने की मांग करने पर राजद के नेताओं व कार्यकर्ताओं को पीट उन पर केस क्यों दर्ज किया? क्या पीड़ितों का दुःख-दर्द बांटना और उनके अधिकार के लिए लड़ना अपराध है?

तेजस्वी ने कहा- बिहार की विधि-व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है

तेजस्वी ने कहा कि बिहार की विधि-व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है। मुख्यमंत्री की चुप्पी आपराधिक है। मीडियाकर्मियों को भी याद नहीं होगा कि मुख्यमंत्री ने आखिरी बार मीडिया से संवाद कब किया था? मशीनरी से बनी सरकार का अत्याचार और शोषण प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सत्ता प्रायोजित एवं सत्ता संरक्षित अपराधी और सरकार में बैठे उनके निर्देशक अगर अपना अत्याचार बंद नहीं करते है तो जनता की लड़ाई कैसे लड़ी जाती है यह जनता द्वारा दिखा दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : अब खत्म होगा RJD में लालू राज! बड़ी जिम्मेवारी संभालने जा रहे हैं तेजस्वी यादव…

अंशु झा की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img