Indian Railway : गर्मी की छुट्टियों में इन राज्यों में जाना होगा आसान-
इन दिनों देश के सभी राज्यों में गर्मी पड़ रही है.
वहीं कोरोना काल के दो साल बाद बच्चों के स्कूल भी खुल गए हैं.
लेकिन अभी गर्मी के कारण स्कूल बंद होने जा रही है. इस बीच रेलवे ने भी गर्मियों की छुट्टियों के
कारण वीकली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
यह समर वीकली स्पेशल ट्रेन केरल तक चलेगी.
इस ट्रेन के संचालन होने से रेलयात्रियों का केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और
उत्तर प्रदेश के बीच का आवागमन आसान बन सकेगा. इस ट्रेन की शुरुआत 30 अप्रैल से शुरू की जाएगी.
प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से चलेगी
पूर्वाेत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के लिए 05303/05304
गोरखपुर-एर्नाकुलम-गोरखपुर समर वीकली स्पेशल ट्रेन का संचालन 30 अप्रैल से 25 जून 2022 तक
प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से चलेगी. वहीं, 02 मई से 27 जून, 2022 तक प्रत्येक सोमवार को
एर्नाकुलम से 09 फेरों के लिये किया जाएगा.
इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
ये है पूरा टाइम टेबल
05303 गोरखपुर-एर्नाकुलम समर वीकली स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल से 25 जून 2022 तक प्रत्येक शनिवार को
गोरखपुर से 08.30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 09.10 बजे, बस्ती से 09.39 बजे, गोण्डा से 11.05 बजे,
ऐशबाग से 13.43 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 15.10 बजे, उरई से 16.42 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 18.53 बजे,
भोपाल से 23.15 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.50 बजे, नागपुर से 06.50 बजे,
बल्हारशाह से 10.05 बजे, वारंगल से 12.47 बजे, खम्मम से 13.17 बजे, विजयवाडा से 16.10 बजे,
तेनाली से 16.40 बजे, ओंगोल से 18.10 बजे, नेल्लोर से 19.40 बजे, गुडूर से 21.02 बजे,
पेरम्बूर से 23.30 बजे, तीसरे दिन काटपाडी से 01.20 बजे, जोलारपेट्टई से 02.35 बजे,
सेलम से 04.05 बजे, इरोड से 05.25 बजे, तिरूप्पुर से 06.15 बजे, कोयम्बटूर से 07.25 बजे,
पलक्कड़ से 08.40 बजे, त्रिसुर से 09.45 बजे तथा अलुवा से 10.40 बजे छूटकर एर्नाकुलम 12.00 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 05304 एर्नाकुलम-गोरखपुर समर वीकली स्पेशल ट्रेन 02 मई से 27 जून, 2022 तक
प्रत्येक सोमवार को एर्नाकुलम से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन अलुवा से 00.25 बजे, तिरूपुर से 01.50 बजे,
आगे पढ़िये
पलक्कड़ से 03.10 बजे कोयम्बटूर से 04.40 बजे, तिरूप्पपुर से 05.30 बजे,
इरोड से 06.35 बजे, सेलम से 07.25 बजे, जोलारपेट्टै से 09.30 बजे, काटपाडी से 11.00 बजे,
पेरम्बूर से 13.00 बजे, गुडूर से 15.52 बजे, नेल्लौर से 16.20 बजे, ओंगोल से 17.39 बजे, तेनाली से 19.22 बजे, विजयवाडा से 20.05, खम्मम से 21.47 बजे,
वारंगल से 23.17 बजे, तीसरे दिन बल्हारशाह से 03.20 बजे, नागपुर से 06.35 बजे, इटारसी से 12.00 बजे, भोपाल से 13.50 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 21.20 बजे,
उरई से 22.22 बजे, चौथे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 01.30 बजे,ऐशबाग से 02.50 बजे, गोण्डा से 06.05 बजे,
बस्ती से 07.20 बजे तथा खलीलाबाद से 07.50 बजे, छूटकर गोरखपुर 08.35 बजे पहुंचेगी.
इस ट्रेन में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 11,
वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाए जाएंगे.
BIG BREAKING : लालू यादव को हाईकोर्ट से मिली जमानत, 10 लाख देना होगा जुर्माना