Rims-रिम्स में एनआईए के अधिकारियों और चिकित्सकों की बीच हाथापाई की खबर है. मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम अपने साथ हजारीबाग जेल से उग्रवादी राधेश्याम उर्फ विमल यादव का इलाज करवाने गयी थी. राधेश्याम 25 लाख रुपये का इनामी उग्र उग्रवादी है.
कैदी को इलाज के लिए हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि राधेश्याम कुछ दिन पहले ही पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. जिसके बाद एनआईए की टीम उसे पांच दिनों का रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. इसी बीच उसकी तबीयत बिगड़ी गयी और उसे रिम्स के कैदी वार्ड में भर्ती करवाया गया.
बताया जा रहा है कि एनआईए के अधिकारी ड्यूटी पर तैनात नर्स से उग्रवादी राधेश्याम का बीपी जांच करने को कह रहे थें, लेकिन नर्स किसी और काम में व्यस्त थी. वह दूसरे मरीजों का देखभाल में लगी थी. इस देरी से नाराज होकर एनआईए एक अधिकारी ने अपना मोबाईल निकाल कर वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. यही बात ऑन ड्यूटी नर्स और डॉक्टर को नागवार गुजरी. आरोप है कि चिकित्सकों ने एनआईए अधिकारी से उनका मौबाइल छीन लिया. जिसके बाद दोनों के बीच नोकझोंक होने लगी और बात आखिरकार हाथापाई तक पहुंच गयी.
यहां बता दें कि रिम्स में पहले ही मरीजों के परिजनों और चिकित्सकों के साथ विवाद होता रहा है, लेकिन इस बार विवादों में एनआईए के अधिकारी है.
हार्डकोर नक्सली विजय आर्य के सहयोगी राजेश गुप्ता के आवास पर भी एनआईए का छापा