पत्रकारनगर की घटना, दो शूटरों ने बाइक से पीछा कर मारी गोली
पटना : बीजेपी के पूर्व विधायक के दो भाइयों को गोलियों से भूना– पटना के
पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर में मंगलवार की शाम सात बजे के करीब
बाइक सवार दो अपराधियों ने दो भाइयों पर एके 47 से भून दिया.
अचानक हुए हमले से 22 साल के गौतम की मौके पर ही मौत हो गई,
जबकि 35 साल के शंभू को अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
पूर्व विधायक के चाचा और भतीजे की भी कर दी गई थी हत्या
बता दें कि दोनों मृतक अरवल से बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के भाई हैं.
जिनमें एक शम्भू शर्मा है, जो दिल्ली मे चार्टेड अकाउंटेंट था, जबकि दूसरा पटना में रहकर पढ़ाई करता था. घटना के पीछे गैंगवार बताया जा रहा है. गांव के ही रहनेवाले पांडव गिरोह सरगना संजय सिंह के साथ इनकी अदावत चलती थी. अभी एक महीने पहले ही पूर्व विधायक के चाचा और भतीजे की भी हत्या कर दी गई थी.
दफ्तर से घर जाने के दौरान शूटरों ने रोककर मारी गोली
शंभू और गौतम दोनों भाई शाम में सवा छह बजे दफ्तर से बाइक से घर के लिए रवाना हुए. जैसे ही गौर और शंभू काली मंदिर रोड प्रसाद अपार्टमें के पास पहुंचे, दोनों का हरलोक अपार्टमेंट से प्रेस लिखी बाइक से पीछा कर रहे दो शूटरों ने उन्हें रोका. गोली मरने के पहले शूटरों ने मोबाइल पर किसी से बात की. उसके बाद हेलमेट पहने गौतम को कनपट्टी और सिर में गोली मारी दी.
पिछले एक माह में विधायक के परिवार में 4 की हत्या
पिछले एक माह में विधायक के दो सगे भाई समेत परिवार में चार की हत्या हुई. 27 अप्रैल को विधायक के गोतिया में चाचा अभिराम शर्मा की जहानाबाद में और भतीजे दिनेश शर्मा की मसौढ़ी में हत्या की गई थी.
रिपोर्ट: शक्ति