मांडू : आपने तो कहावत सुनी होगी जाको राखे साइयां मार सके ना कोई.
ऐसा ही एक मामला देखने को मिला वेस्ट बोकारो क्षेत्र में.
जहां अपराधियों ने मोहम्मद जावेद अंसारी को मरा समझकर ठिकाने लगाने जा रहे थे,
इसी बीच उसे होश आ गया और उसने कार से कूदकर अपनी जान बचाई.
हथौड़ा से 17 बार किया वार
पूरे लूट कांड का मास्टरमाइंड मंटू यादव है, घाटो ड्राइवर हॉट का रहने वाला है.
धनबाद गोबिंदपुर का वेगनआर वाहन को मांडू क्षेत्र में लूटने का प्रयास किया गया.
ड्राइवर सह मालिक मो. जावेद अंसारी को हथौड़ा से 17 बार सर पर मारकर घायल कर दिया.
जिसके बाद घायल मो. जावेद को मरा समझ कर ठिकाने लगाने के लिये बथानटाड रविदास टोला के पास पहुंचे.
टाटा के सिक्योरिटी गार्ड ने अस्पताल में कराया भर्ती
इसी बीच ड्राइवर सह मालिक जावेद को होश आ गया और
वह कार का दरवाजा खोल कर घायल अवस्था में भाग खड़ा हुआ.
टाटा के सिक्योरिटी गार्ड की सहायता से उसे टाटा अस्पताल ले जाया गया.
इसी बीच मौके से घटना में मोहम्मद को खून से सने कपड़े घटना में
प्रयुक्त लोहे का हथौड़ा एवं खून से सना कार जेएस 10 JH- 6620 के साथ
दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने लाया गया.
दो अपराधी गिरफ्तार
वहीं गौरव मिश्रा उर्फ कन्हैया को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
इस घटना में दो अन्य अपराधी मंटू यादव एवं प्रकाश यादव फरार चल रहे हैं.
पुलिस ने मोहम्मद साहिल और गौरव कुमार मिश्रा उर्फ कन्हैया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
वाहन ले कर भाग रहे दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा.
एसडीपीओ ने दी जानकारी
रामगढ़ एसडीपीओ किशोर रजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि
दो अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
वहीं दो अपराधी फरार चल रहे हैं, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
यह मामला मांडू प्रखंड के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र का मामला है.
रिपोर्ट: मो. एहसान मंजर