Monday, August 4, 2025

Related Posts

अक्षय कुमार की मां का निधन, एक्टर ने ट्वीट कर लिखा-असहनीय है ये दर्द

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद अक्षय ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए दी है। एक्टर की मां पिछले कुछ दिन से आईसीयू में थीं। 7 सितंबर को अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर मां के लिए एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि अगले कुछ घंटे बहुत नाज़ुक हैं, और उन्होंने फैंस से दुआओं की अपील की थी।

अब एक्टर की मां ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। इस बात की जानकारी देते हुए अक्षय ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया, साथ ही मां के नाम एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है।
अपने पोस्ट में अक्षय ने लिखा, वो मेरा सबकुछ थीं….और आज अंदर से मैं बहुत दुखी महसूस कर रहा हूं। मेरी मां श्रीमती अरुणा भाटिया ने आज सुबह शांति से इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वो मेरे पिता के साथ दूसरी दुनिया में जाकर मिल गईं। मैं और मेरा परिवार जिस मुश्किल वक्त से गुज़रा, उसमें मैं अपकी दुआओं की बहुत इज्ज़त करता हूं। ओम शांति’।

अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में अक्षय कुमार ने लिखा, ‘मेरी मां के स्वास्थ्य के प्रति आपकी चिंता और शब्दों से मैं अभिभूत हूं। ये बहुत ही ज्यादा कठिन समय है मेरे और मेरे परिवार के लिए। आपकी हर एक दुआ बहुत बड़ी मदद होगी।’

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe