Palamu: पति के सामने 6 दरिंदों ने पत्नी से किया गैंगरेप

पीड़िता की हालत गंभीर, सभी आरोपी गिरफ्तार

पलामू : जिला के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया-भलवही गांव के पहाड़ी के समीप पति के सामने

6 दरिंदों ने पत्नी से गैंगरेप किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है.

आरोपियों ने महिला के पति की जमकर पिटाई भी की है. वहीं पीड़िता की हालत गंभीर है.

इस दौरान महिला की पति किसी तरह भागकर पुलिस तक पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी दी.

जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पति के सामने गैंगरेप: चार घंटे तक किया दुष्कर्म

बताया जाता है कि 22 वर्षीया विवाहित महिला के साथ छह लोगों के द्वारा करीब चार घंटे तक दुष्कर्म किया.

पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं महिला के पति के आवेदन देने के बाद पीड़ित महिला को सतबरवा

थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय ने मेडिकल जांच के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया है.

ससुरालवालों से झगड़ा कर मायके जा रही थी महिला

सतबरवा थाना पहुंचे पीड़िता के परिजनों ने बताया कि घटना बीते शनिवार की रात्रि की है.

पीड़ित महिला शनिवार को अपने ससुराल पाटन थाना क्षेत्र के सुठा गांव से परिवार के लोगों से

झगड़ा होने के कारण पैदल मार्ग से ही अपने मायके मनिका थाना के रेवत गांव के लिए चल पड़ी थी.

शाम होते ही ससुराल के लोग उसे मना कर घर ले जाने के लिए सतबरवा के तुम्बागड़ा तक आए थे.

लेकिन महिला ससुराल नहीं जाने की जिद पर अड़ी हुई थी.

उस महिला के जिद को देखते हुए परिजनों ने उसके पति को साथ जाने को कहा

ताकि महिला सही सलामत अपने मायके पहुंच जाए.

पति के सामने गैंगरेप: रात आठ बजे दिया घटना को अंजाम

इसी दौरान पीड़िता के पति ने अपने साढू के भाई बाड़ी गांव निवासी नरेश कुमार को भी

बाइक से ससुराल तक छोड़ने के लिए बुलाया.

महिला के मायके जाने के क्रम में करीब 8 बजे रात्रि में जब वे लोग भलुआही घाटी के समीप पहुंचे

तो वहां पहले से ही घात लगाए बैठे छह लोगों ने उन लोगों को पकड़ लिया

तथा मोबाइल व बाइक छीन कर मारपीट किया.

उसके बाद घटना में शामिल सभी लोगों ने करीब चार घंटे तक पीड़ित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

इस दौरान पीड़िता के पति तथा नरेश को बगल में ही पकड़ कर रखा था.

ऐसे पकड़ में आया दरिंदा

घटना के बाद रात्रि में पीड़िता के पति को छोड़कर महिला तथा नरेश कुमार को

अलग-अलग बाइक पर बैठाकर दूसरी जगह ले जा रहे थे.

इसी दौरान मनिका थाना के साधवाडीह गांव में बोलेरो गाड़ी देखते ही पीड़ित महिला चिल्लाने लगी. जिसके कारण बाइक असंतुलित होकर गिर पड़ी. हल्ला गुल्ला सुनने के बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा दुष्कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए दोनों को पकड़ लिया जबकि अन्य बाइक पर सवार दुष्कर्मी मारपीट की स्थिति को भांपते हुए फरार हो गए.

पति के सामने गैंगरेप: एमएमसीएच अस्पताल में चल रहा पीड़िता का इलाज

वहीं पीड़िता के पति किसी तरह रात्रि में ही मनिका थाना पहुंच कर आपबीती सुनाई. साधवाडीह गांव के ग्रामीणों ने घटना की सूचना मनिका थाना पुलिस को दी. उसके उपरांत मनिका थाना पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर सतबरवा थाना पुलिस को सौंप दिया.

महिला से पूछताछ के दौरान सतबरवा के परसही गांव में उसके फुआ फूफा के घर होने की बात बताए जाने पर ग्रामीणों ने पीड़ित महिला को उसके फूआ फूफा के घर छोड़ दिया.

परिजनों ने बताया कि पीड़ित महिला की स्थिति काफी खराब है तथा रात्रि से ही वह काफी भयभीत है. इधर सतबरवा पुलिस ने घटना में शामिल एक बाइक को बरामद कर लिया है. और जांच के लिए पीड़िता महिला को एमएमसीएच अस्पताल भेज दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

रिपोर्ट: शशि

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img