जापान में मचा हड़कंप, लोगों से शेल्टर होम में छुपने के लिए कहा
नई दिल्ली : नॉर्थ कोरिया ने जापान के ऊपर से मिसाइल छोड़ी है. जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया.
Highlights
प्रशासन ने लोगों से शेल्टर होम में छुपने के लिए कहा है.
किम जोंग उन की अगुवाई में नॉर्थ कोरिया ने जापान के ऊपर से मिसाइल छोड़ी,
हालांकि यह मिसाइल समुद्र में गिरी, लेकिन इससे जापान में हड़कंप मच गया.
दक्षिण कोरिया से सटे इलाकों में रोकी गई ट्रेनें
इसके बाद दक्षिण कोरिया से सटे इलाकों में ट्रेनें रोक दी गईं.
कहीं-कहीं बिल्डिंगों को खाली करवाया गया.
जापान के प्रधानमंत्री ने आधिकारिक बयान जारी कर नॉर्थ कोरिया की हरकत की जानकारी दी.
साल 2017 के बाद यह पहला मौका है जब उत्तर कोरिया के
मिसाइल टेस्ट के कारण जापान में इमारतों को खारी करवाना पड़ा है.
अमेरिका में गुआम क्षेत्र तक पहुंचने में सक्षम मिसाइल
अधिकारियों के मुताबिक, इस साल जनवरी के बाद से उत्तर कोरिया द्वारा किया गया
यह सबसे महत्वपूर्ण मिसाइल परीक्षण है. यह मिसाइल अमेरिका में गुआम क्षेत्र तक पहुंचने में सक्षम है.
यह भी पहली बार है कि 2017 के बाद से उत्तर कोरियाई मिसाइल ने जापान के ऊपर से उड़ान भरी है.
जापानी प्रधानमंत्री ने की निंदा
किम जोंग उन की इस हरकत के बाद जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने उत्तर कोरिया के इस मिसाइल टेस्ट की निंदा की है. जापान में अहतियातन कुछ इलाकों में ट्रेनों को रोक दिया गया है.
नॉर्थ कोरिया: 10 दिन में पांचवा बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने 10 दिन में यह पांचवा बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण किया है. ऐसी अटकलें हैं कि तानाशाह किम जोंग उन पांच साल में अपने पहले परमाणु परीक्षण के लिए कमर कस रहा है. उत्तरी जापान में लोगों को सुरक्षित ठिकाने पर जाने के लिए कहा गया.
जापान और दक्षिण कोरिया ने बुलाई राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक
नार्थ कोरियाई मिसाइल के बारे में जापानी तटरक्षक बल और दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने पता लगाया. इसके बाद उत्तरी जापान के निवासियों को सलाह दी गई है कि वे सुरक्षित जगहों पर शरण ले लें. उत्तर-पूर्वी होक्काइडो और आओमोरी क्षेत्रों में ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल ने कड़ी प्रतिक्रिया देने की चेतावनी दी है. उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद जापान और दक्षिण कोरिया ने अपनी-अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है.
नॉर्थ कोरिया: 22 मिनट हवा में रही मिसाइल
जापान के सार्वजनिक प्रसारक एनएचके ने कहा कि मिसाइल ने लगभग 4,000 किलोमीटर तक उड़ान भरी और 1,000 किलोमीटर की ऊंचाई तक गई, जो कि लगभग 22 मिनट हवा में रहने के बाद प्रशांत महासागर में गिरी. इसे चीनी सीमा के पास से उत्तर से लॉन्च किया गया था.