Wednesday, July 2, 2025

Related Posts

स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के करीबी को अपराधियों ने मारी गोली

SIWAN: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. इस बार

अपराधियों ने बिहार विधानसभा के करीबी और सीवान के

पूर्व मुखिया बैजनाथ यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है.

यह घटना तब घटी है जब पूर्व मुखिया स्पीकर के कार्यक्रम की तैयारी में जुटे थे.

गंभीर रूप से जख्मी पूर्व मुखिया को गुठनी पीएचसी में प्राथमिक

उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार को मंदिर के

समीप बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी का कार्यक्रम होना था.

पूर्व मुखिया वैद्यनाथ चौधरी इसी कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए थे.

इसी क्रम में दो बाइक पर सवार लगभग आधा दर्जन

अपराधी मंदिर के समीप पहुंचे तथा पूर्व मुखिया पर

अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दिया. गोली की आवाज सुनकर मंदिर एवं आसपास के क्षेत्रों के लोग दहशत में आ गए.

घायल पूर्व मुखिया को गंभीर अवस्था में सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामला सीवान के गुठनी थाना क्षेत्र सोहगरा मंदिर के ठीक सामने की बताई जा रही हैं. पूर्व मुखिया बैजनाथ यादव सोहगरा पंचायत के पूर्व मुखिया रह चुके हैं. खबर के अनुसार बताया गया कि पूर्व में भी मुखिया बैजनाथ यादव को अपराधियों ने बंदूक के बेट से मार कर घायल कर दिया था. पूर्व में हुए हमले के दौरान अवध बिहारी खुद इलाज के दौरान सदर अस्पताल में पहुंच कर सीवान प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. फिलहाल उधर पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी हुई है.

आधा दर्जन खोखा बरामद


घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी यूपी की तरफ निकल गए. स्थानीय लोगों ने पूर्व मुखिया बैद्यनाथ चौधरी को उपचार के लिए गुठनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. हालत चिंताजनक होने के कारण डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से करीब आधा दर्जन खोखा बरामद किया.

हमले का कारण स्पष्ट नहीं


पूर्व मुखिया पर हमले का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. बताया जाता है कि इसके पूर्व भी पूर्व मुखिया बैद्यनाथ चौधरी पर जानलेवा हमला हो चुका है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.