Jamshedpur – भगवान बिरसा की आदमकद प्रतिमा प्रतिस्थापित- धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर टाटा स्टील ने जमशेदपुर वासियों को बड़ी सौगात दी है. टाटा स्टील के द्वारा साकची स्थित आई हॉस्पिटल के सामने बिरसा पार्क का निर्माण कर ,इसमें बिरसा की आदमकद प्रतिमा की स्थापित की गयी है. राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने इसका विधिवत अनावरण किया. मौके पर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, टाटा स्टील एवं जुस्को के पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे.
Highlights
भगवान बिरसा की आदमकद प्रतिमा प्रतिस्थापित
अपने संबोधन में मंत्री चंपई सोरेन ने राज्य के लोगों को स्थापना दिवस पर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन की बधाइयां दी. उन्होंने कहा भगवान बिरसा मुंडा के कारण आज अलग झारखंड राज्य का सपना साकार हुआ है. टाटा स्टील ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए इस पार्क का निर्माण और आदमकद प्रतिमा स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई है. इसके लिए उन्होंने टाटा समूह को धन्यवाद दिया.
बता दें कि इस पार्क को लेकर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने अथक प्रयास किया.
कई दौर के वार्ता के बाद अंत में स्थल का चयन हुआ.
जहां आज धरती आबा की स्मृति में निर्मित पार्क
और आदमकद प्रतिमा का अनावरण संभव हो सका.
इसे आज से ही पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है.
जमशेदपुर वासियों के लिए यह पार्क एक धरोहर की तरह है.
इसे संरक्षित करना शहरवासियों का परम दायित्व है.