RANCHI: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी दोबारा पूछताछ कर सकती है.


इसकी तैयारी चल रही है. ईडी मुख्यमंत्री को दिसंबर के पहले सप्ताह
में फिर से समन भेजने की तैयारी में है. इडी ने इसके पहले
17 नवंबर को रांची कार्यालय में हेमंत सोरेन से लगभग
10 घंटे तक पूछताछ की थी. हालांकि, फिर से समन भेजने
को लेकर अब तक इडी ने कुछ भी सार्वजनिक नहीं किया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी को अभी
भी मुख्यमंत्री से कई सवालों के जवाब जानने हैं.
सुप्रीम कोर्ट में अमित अग्रवाल की याचिका दूसरी बार खारिज
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने राजीव कुमार कैश कांड में इडी द्वारा
गिरफ्तार कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल की
याचिका दूसरी बार खारिज कर दी है. दोनों ही बार
याचिकाकर्ता की ओर से इडी को पिटीशन की कॉपी नहीं दी गयी थी. अमित अग्रवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर हाइकोर्ट द्वारा चार नवंबर 2022 को दिये गये आदेश को चुनौती दी थी. हाइकोर्ट ने अमित की याचिका पर इडी द्वारा समय मांगे जाने के बाद सुनवाई के लिए 30 नवंबर की तिथि निर्धारित की थी.
पूजा सिंघल को रिम्स ने बताया स्वस्थ
इधर पूजा सिंघल को रिम्स प्रबंधन ने पूरी तरह स्वस्थ हैं. रिम्स प्रबंधन ने जेल प्रशासन को मेडिकल रिव्यू की रिपोर्ट भेज दी है. मिली जानकारी के अनुसार, पूजा सिंघल के मेडिकल रिव्यू के बाद डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य में सुधार पाया है. अब रिपोर्ट के आधार पर जेल प्रशासन को आगे का निर्णय लेना है. बता दें कि 27 सितंबर को सीने में दर्द की शिकायत पर पूजा सिंघल को बिरसा मुंडा कारागार से रिम्स लाया गया था.
बता दें कि हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार के खिलाफ कोलकाता पुलिस में अमित अग्रवाल ने ही शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिवक्ता राजीव कुमार ने शेल कंपनी से संबंधित जनहित याचिका में उनका नाम नहीं घसीटने के लिए 10 करोड़ रुपये की मांग की, बाद में एक करोड़ रुपये में डील हुई थी. इस मामले में कोलकाता पुलिस ने ईडी के रांची जोन के तत्कालीन उपनिदेशक सुबोध कुमार को भी तलब किया था. अपने एक अधिकारी का नाम सामने आते ही ईडी ने जांच करने का फैसला किया और मामले को टेक ओवर कर लिया
- रांची में डॉक्टर की पत्नी से 23.95 लाख की ठगी: इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर साइबर फ्रॉड, यूपी से आरोपी गिरफ्तार
- पति के बाद पत्नी लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, कौन सी होगी पार्टी?
- सैदाबाद गांव के समीप पान की गुमटी चलाने वाले से की गई छिनतई
Highlights