Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

गोपालगंज डीएम नवल किशोर ने किया भोजपुरी फिल्म का मुहूर्त पूजन

गोपालगंजः गोपालगंज जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने भोजपुरी फिल्म का मुहूर्त पूजन किया. इस अवसर पर फिल्म अभिनेता सत्येंद्र सिंह, निर्देशक राजू चौहान और नागालैंड हाउस के कमिश्नर ज्योति कलश भी मौजूद रहें.

बता दें कि इस फिल्म में ज्योति कलश भी अभिनय करेंगे, ज्योति कलश इसके पहले भी कई फिल्मों में अभिनय कर चुके है. ज्योति कलश ने बताया कि इस फिल्म के माध्यम से उन्हे गोपालगंज की धरती पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और मां सिंहासनी भवानी का दर्शन कर सकें.

जिलाधिकारी ने फिल्म यूनिट के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी. मौके पर धर्मेंद्र भारती, छोटू भारती, रंजन यादव, दिल्लू सिंह दीवाना भी मौजूद रहें. धर्मेंद्र भारती, भी इस फिल्म में एक सशक्त भूमिका में नजर आएंगे.

रिपोर्टः आशुतोष

भोजपुरी, मगही, अंगिका को जिलास्तर से हटाने की मांग असंवैधानिक-कैलाश यादव

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe