Monday, September 8, 2025

Related Posts

Ranchi में 55 लाख की चोरी: डिलीवरी बॉय बनकर युवक ने रची बड़ी साजिश…

Ranchi : रांची के चुटिया थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां डिलीवरी बॉय बनकर आए एक युवक ने एक प्रतिष्ठान से 55 लाख रुपए की बड़ी चोरी को अंजाम दे दिया। यह घटना 14 मई को पीपी कंपाउंड स्थित “आई मैजेस्टिक ट्रेडर्स” नामक मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान के प्रतिष्ठान में हुई।

ये भी पढ़ें- Bokaro में काल बनकर गिरी बिजली, दो लोगों की दर्दनाक मौत कई मवेशी मरे… 

Ranchi : डिलीवरी बॉय बनकर घुसा और उड़ा लिया सामान

दुकान संचालक राहुल कुमार शुक्ला ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 14 मई को ऑनलाइन मोबाइल ऑर्डर किया था, जिसकी डिलीवरी 15 मई को होनी थी। लेकिन 14 मई को ही एक युवक दुकान में पहुंचा और खुद को डिलीवरी बॉय बताकर भीतर दाखिल हो गया। उस वक्त दुकान में भारी भीड़ थी, और संचालक ग्राहक संभालने में व्यस्त थे।

ये भी पढ़ें- Simdega : कोलेबिरा में जंगल से अधजले व्यक्ति का शव मिलने से मची सनसनी, तफ्तीश में जुटी पुलिस 

इसी भीड़भाड़ के दौरान आरोपी युवक ने काउंटर पर रखा बैग उठा लिया जिसमें 20 लाख रुपए नकद और करीब 35 लाख के मोबाइल व अन्य कीमती सामान थे। कुछ देर बाद जब संचालक की नजर काउंटर पर गई, तो बैग गायब था। खुद से खोजबीन करने के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने चुटिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें- Ranchi : सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद गहराया, आदिवासी संगठनों ने इस दिन कर दिया झारखंड बंद का ऐलान… 

पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है जिसमें आरोपी युवक की तस्वीर कैद है। फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने और जल्द गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

 

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe